ख्यिाला कलां में सरबत सेहत बीमा योजना के तहत जागरूकता कैंप लगाया

सरबत सेहत बीमा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए गांव ख्यिाला कलां में जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 05:48 PM (IST)
ख्यिाला कलां में सरबत सेहत बीमा योजना के तहत जागरूकता कैंप लगाया
ख्यिाला कलां में सरबत सेहत बीमा योजना के तहत जागरूकता कैंप लगाया

संसू, मानसा : पंजाब सरकार द्वारा आम लोगों के लिए शुरु की गई सरबत सेहत बीमा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए गांव ख्यिाला कलां में जागरूकता कैंप लगाया गया। इस मौके पर ब्लॉक एजूकेटर केवल सिंह ने कहा कि सरबत सेहत बीमा योजना कार्ड सभी जिला व सब डिविजन के अस्पतालों में मुफ्त बनाए जा रहे है। इसके अलावा अन्य गांव व शहर के कामन सर्विस सेंटर में लाभपात्री अपने परिवार सहित अपने कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभपात्री सिर्फ विभाग द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार ही कार्ड हासिल कर सकते है। जिसके लिए कोई अलग फार्म भरने की जरुरत नहीं। उन्होंने कहा कि इस बीमा योजना तहत लाभपात्री को पांच लाख रुपये तक मुफ्त मेडिकल उपचार करवाने की सुविधा होगी। इस मौके एसएमओ बलजिदर कौर ने कहा कि भगत पूर्ण सिंह बीमा योजना की तर्ज पर आयुष्मान भारत योजना के लाभपात्रों के साथ-साथ पंजाब सरकार द्वारा किसानों, निर्माण का काम करने वाले मजदूरों, नीले कार्ड धारकों व छोटे व्यापारियों को इस योजना में शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी