भारत विकास परिषद व आसरा फाउंडेशन के लगाए नेत्र जांच कैंप में 410 मरीजों की जांच

भारत विकास परिषद व आसरा फाउंडेंशन बरेटा द्वारा जियोणा मल कपूर चंद की याद में आंखों के चेकअप का कैंप भाई घनैईया जी गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 06:38 AM (IST)
भारत विकास परिषद व आसरा फाउंडेशन के लगाए नेत्र जांच कैंप में 410 मरीजों की जांच
भारत विकास परिषद व आसरा फाउंडेशन के लगाए नेत्र जांच कैंप में 410 मरीजों की जांच

संसू, बरेटा : भारत विकास परिषद व आसरा फाउंडेंशन बरेटा द्वारा जियोणा मल कपूर चंद की याद में आंखों के चेकअप का कैंप भाई घनैईया जी गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया। जिसमें शंकरा आई अस्पताल लुधियाना की टीम ने डॉक्टर प्रीती की अगुवाई में पहुंचकर मरीजों का चेकअप किया। कैंप में 410 मरीजों का चेकअप किया गया ओर 92 मरीजों को आप्रेशन के लिए चुना गया। वहीं अन्य को मुफ्त में दवाएं वितरित की गई। इस अवसर पर आसरा फाउंडेंशन के डायरेक्टर ज्ञान चंद आजाद द्वारा मरीजों को आंखों की देखभाल करने संबंधी जानकारियां दी। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक बाबा रणजीत सिंह टैणी द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद व आसरा फाउंडेंशन के समूह मेंबर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी