मोबाइल छीनने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

गत 16 जनवरी को थाना सिटी बुढलाडा क्षेत्र में मोबाइल छीनने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने काबू कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:46 PM (IST)
मोबाइल छीनने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार
मोबाइल छीनने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मानसा: गत 16 जनवरी को थाना सिटी बुढलाडा क्षेत्र में मोबाइल छीनने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने काबू कर लिया।

थाना बुढलाडा पुलिस को मनी बांसल ने दी गई शिकायत में बताया कि 16 जनवरी की रात आठ बजे वह दुकान से वापस आ रहा था। इस दौरान बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने उससे मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने इस मामले में गांव अहमदपुर के धर्मप्रीत सिंह उर्फ घुला, मनिदर सिंह व बूटा सिंह उर्फ गुरप्रीत सिंह को काबू कर छीना गया मोबाइल और मोटारसाइकिल बरामद कर लिया है। रेडक्रास मार्केट से मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार पुलिस लाइन के सामने स्थित रेडक्रास मार्केट की एक दुकान से करीब दस दिन पहले हुई चोरी के मामले में मंगलवार को सिविल अस्पताल पुलिस चौकी ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी के पांच मोबाइल बरामद कर लिए हैं। आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है। जांच अधिकारी एएसआइ राजिदर कुमार ने बताया कि गत 11 जनवरी को नत्थू राम ने शिकायत दी थी कि रेडक्रास मार्केट स्थित मोबाइल फोन की दुकान से हजारों रुपये की कीमत वाले मोबाइल फोन चोरी हो गए। जांच के दौरान पुलिस ने गुरु की नगरी निवासी बिट्टू सिंह को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह सिलेंडर का काम करता था, लेकिन लाकडाउन के दौरान उसका काम बंद हो गया। इस कारण उसके घर में राशन तक नहीं था। उसने जिन लोगों से कर्ज लिया हुआ था, वह भी उसे परेशान कर रहे थे। इसके चलते उसने पहली बार चोरी की, लेकिन वह पकड़ा गया।

chat bot
आपका साथी