केंद्र ने कॉरपोरेट घरानों को लाखों का टैक्स माफ किया

ऑल इंडिया किसान महासभा की दो दिवसीय मीटिंग राष्ट्रीय प्रधान रुलदू सिंह मानसा की प्रधानगी मे कामागाटामारु जहाज के शहीदो व संघर्ष के दौरान बिछड चुके किसान नेताओं को श्रद्धाजलि देने के बाद शुरू की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 12:28 AM (IST)
केंद्र ने कॉरपोरेट घरानों को लाखों का टैक्स माफ किया
केंद्र ने कॉरपोरेट घरानों को लाखों का टैक्स माफ किया

संस, मानसा : ऑल इंडिया किसान महासभा की दो दिवसीय मीटिंग राष्ट्रीय प्रधान रुलदू सिंह मानसा की प्रधानगी मे कामागाटामारु जहाज के शहीदो व संघर्ष के दौरान बिछड चुके किसान नेताओं को श्रद्धाजलि देने के बाद शुरू की गई। मीटिंग को संबोधित करते जत्थेबंदी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राजा राम सिंह बिहार ने कहा कि मोदी सरकार ने एक लाख 45 हजार कऱक रुपये कॉरपोरेट घरानों को टैक्स के रूप में माफ किए गए हैं जो देश की जनता से लूट है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट व सासद के बाहर बिना किसी कैबिनेट मंजूरी के यह टैक्स माफी दी गई है जिससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार रिजर्व बैंक से लिया गया पैसा अपने चहेतो पर लूटा रही है। उन्होनें कहा कि शहीद भगत सिंह के जन्म दिन पर प्रधानमंत्री द्वारा अपने भाषण में शहीदों का जिक्र न करना निंदनीय है। इस अवसर पर उन्होने माग करते कहा कि शहीद भगत सिंह को सरकारी रिकार्ड में शहीद का दर्ज दिया जाए । दो दिन तक चलने वाली कुल हिंद किसान सभा में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न कोने से किसान नेता पहुंच रहे है। मीटिंग की प्रधानगी राष्ट्रीय प्रधान रुलदू सिंह के अलावा राष्ट्रीय उपप्रधान कामरेड कार्तिक पाल बंगाल,प्रेम सिंह गहलावत हरियाणा,कामरेड हीरा गोप झारखंड,कामरेड जै प्रकाश नरायण राम उत्तर प्रदेश द्वारा की गई। मीटिंग संचालन कामरेड राजा राम सिंह ने किया । इस अवसर पर उत्तराखंड से कामरेड प्रषोतम शर्मा,यूपी से इर्शवरी प्रशाद कुशवाहा,केडी यादव,सुदामा प्रशाद,रामधर सिंह,उमेश सिंह,आनंद नेगी,आनंदा प्रशाद,कृष्णा प्रभाणिक बंगाल,पूर्ण महतों,फूल चंद ,राम चंदर कुलैरी,गुरनाम सिंह भीखी,गोरा सिंह भैणीबाघा,हाकम सिंह झुनीर के अलावा अन्य किसान नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी