सरकार अकालियों पर कर रही झूठे केस : नकई

संसू मानसा सत्ताधारी पार्टी रंजिश निकालने के लिए पार्टी वर्करों पर झूठे केस डाल रही ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:13 PM (IST)
सरकार अकालियों पर कर रही झूठे केस : नकई
सरकार अकालियों पर कर रही झूठे केस : नकई

संसू, मानसा : सत्ताधारी पार्टी रंजिश निकालने के लिए पार्टी वर्करों पर झूठे केस डाल रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। यह बात शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज जगदीप सिंह नकई ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा अकाली वर्करों पर झूठे शराब के केस डाले जा रहे है। इसके तहत ही उनके वर्कर पीटी प्रधान पर शराब का झूठा केस दर्ज किया गया है जिसकी वह कडे़ शब्दों में निदा करते है। उन्होंने कहा कि वर्करों पर डाले गए झूठे केस रद किए जाए । इस अवसर पर मेघा सिंह सरपंच गेहले, सुखदेव सिंह, भाना राम अकलिया, पूर्व सरपंच अजैब सिंह, कुलदीप सिंह भंगू, सुखदीप सिंह गोरा मानसा, गुरवीर सेखों, सतनाम सिंह, सोनी होडला के अलावा अन्य मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी