थाने से घर पहुंचे युवक की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

कस्बे के प्लाट बस्ती में एक कुत्ते को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े के बाद थाना सिटी में मामले की पूछताछ के बाद दलित युवक मनप्रीत सिंह की घर पहुंचते ही मौत हो गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 10:44 PM (IST)
थाने से घर पहुंचे युवक की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप
थाने से घर पहुंचे युवक की मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

संसू, बुढलाडा (मानसा) :

कस्बे के प्लाट बस्ती में एक कुत्ते को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े के बाद थाना सिटी में मामले की पूछताछ के बाद दलित युवक मनप्रीत सिंह की घर पहुंचते ही मौत हो गई। पीड़िता के परिवार के सदस्यों व भाईचारक संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए धरना दिया। वहीं पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

मृतक के भाई दीप सिंह व परिवार के सदस्यों ने कहा कि उसके बेटे मनप्रीत सिंह का पड़ोसी के साथ कुत्ते को लेकर मामूली विवाद हुआ था। इसके परिणामस्वरूप पड़ोसी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। रात के समय ही पुलिस उनके घर पहुंच गई, उन्होंने पुलिस को मनप्रीत की बीमारी के बारे में बताया और अनुरोध किया कि वह सुबह मनप्रीत को थाने में पेश कर देंगे। लेकिन पुलिस उसे जबरन उठा ले गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बेरहमी से पीटा व रात में घर लौटने पर आधे घंटे के भीतर उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों व संगठनों के नेताओं ने सरकार से मांग की कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए व परिवार के एक सदस्य को नौकरी के अलावा 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा, वह मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

मामले को लेकर नगर पुलिस प्रमुख सुरजन सिंह ने कहा कि मनप्रीत को पुलिस ने किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया व उनको घरवालों और उनके जानकारों के साथ सही सलामत घर भेजा था। लेकिन घर जाकर उनकी मौत कैसे हुई इसके बारे कुछ नहीं कहा जा सकता। अगर परिवार वालों को कोई शक है तो वह पोस्टमार्टम में स्पष्ट हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी