कैप्टन अम¨रदर ¨सह की माता के देहांत पर दुख जताया

संवाद सूत्र, मानसा : सीनियर सिटीजन कौंसिल मानसा की एक मीटिंग कौंसिल प्रधान रुलदू राम बांसल की प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 01:02 AM (IST)
कैप्टन अम¨रदर ¨सह की माता के देहांत पर दुख जताया
कैप्टन अम¨रदर ¨सह की माता के देहांत पर दुख जताया

संवाद सूत्र, मानसा :

सीनियर सिटीजन कौंसिल मानसा की एक मीटिंग कौंसिल प्रधान रुलदू राम बांसल की प्रधानगी में सीनियर सिटीजन होम में हुई, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह की माता महिंदर कौर की मौत पर दुख जताया। इस अवसर पर कौंसिल चेयरमैन अशोक गर्ग, महासचिव बाबू लाल शर्मा, खजांची तीर्थ ¨सह मितल ,कृष्ण फत्ता, पाला राम परोचा, एडवोकेट आरसी गोयल, कृष्ण बांसल, भगवंत राये,गोरा लाल,बलवीर ¨सह चहल,प्रकाश मान,म¨हदर ¨सह ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी