डीटीओ ने काटे स्कूल वैन के चालान, गर्मी में स्कूली बच्चे हुए परेशान

संवाद सहयोगी, मानसा : मानसा बेशक पंजाब सरकार ने जिला स्तर पर डीटीओ का पद समाप्त करने के ऐलान किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 01:01 AM (IST)
डीटीओ ने काटे स्कूल वैन के चालान, गर्मी में स्कूली बच्चे हुए परेशान
डीटीओ ने काटे स्कूल वैन के चालान, गर्मी में स्कूली बच्चे हुए परेशान

संवाद सहयोगी, मानसा :

मानसा बेशक पंजाब सरकार ने जिला स्तर पर डीटीओ का पद समाप्त करने के ऐलान किया गया है, वहीं दूसरी ओर मानसा के डीटीओ द्वारा बाल सुरक्षा अधिकार कमिशन की हिदायतों के उलट बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन को रास्ते में रोक कर चे¨कग की गई। बुधवार दोपहर सभी स्कूल के छुट्टी के समय मानसा के डीटीओ दीपक रुहेला ने ¨लक रोड पर नाकेबंदी कर हर स्कूल की वैन को रोक कर चे¨कग की और छुट्टी के समय की गई नाकेबंदी के दौरान दर्जन के करीब स्कूल वैन वहां रुक गई । धूप में सड़क पर किडजी,

कैंब्रिज, अल्पाइन, नरायण शिक्षा केंद्र, ¨सघल स्टार के अलावा अन्य स्कूल वैन बच्चों सहित खड़ी रही । वहीं स्कूल वैन की भीड़ के चलते हर वाहन चालक को अपनी गाड़ी के कागजात चेक करवाने में टाइम लग रहा था ओर गाड़ियों में बैठे बच्चों का गर्मी से बुरा हाल था। दूसरी ओर स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे सही टाइम पर घर नहीं पहुंच सके इस से बच्चों के परिजन भी ¨चता में होकर स्कूल की ओर चल पडे़। डीटीओ की इस कारवाई पर बोलते किसान यूनियन के नेता राम ¨सह भैणीबाघा, कामरेड राज¨वदर ¨सह, स्कूल यूनियन के जिला प्रधान राजेश बेनीवान व गर्वमेंट टीचर यूनियन के जिला प्रधान न¨रदर ¨सह ने कहा कि डीटीओ को ऐसा नहीं करना चाहिए था। वही डीटीओ दीपक रुहेला ने कहा कि उन्होंने किसी भी वैन को ज्यादा समय नही रोका ओर आधे कागजात वाली आठ गाडि़यों के चलान किए गए है।

chat bot
आपका साथी