मानसा की सफाई-व्यवस्था चरमराई

जागरण संवाददाता, मानसा : शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। शहर के तकरीबन हर हिस्से में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 04:52 PM (IST)
मानसा की सफाई-व्यवस्था चरमराई
मानसा की सफाई-व्यवस्था चरमराई

जागरण संवाददाता, मानसा : शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। शहर के तकरीबन हर हिस्से में गंदगी देखने को मिल रही है। नगर कौंसिल के अधिकारी इस तरफ ध्यान कतई नहीं दे रहे हैं। शहर के बाबा भाई गुरदास रोड की हालत सबसे दयनीय बनी हुई है। जिससे बीमारी कभी भी फैल सकती है। वहीं सेहत विभाग भी सेनीटेशन व्यवस्था को लेकर ¨चतित दिखाई नहीं दे रहा है। गौर हो कि सेहत विभाग शहर की सेनीटेशन रिर्पोट तैयार करके नगर कौंसिल को भेजता है, ताकि सेनीटेशन की हालत को सुधारा जा सके।

शहर के कई हिस्सों में फैली गंदगी

शहर के अधिकांश हिस्सों में कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं। रेलवे स्टेशन रोड पर तो स्कूल के समीप ही कूडे का डंप बना हुआ है तथा वहां पर अक्सर आवारा पशु बैठे रहते हैं। कूडे के ढेर की बदबू राहगीरों को काफी परेशान कर रही है। रेलवे स्टेशन के साथ सटा इलाका सबसे अधिक गंदा है। इसके अलवा सरदार चेतन ¨सह सर्वहितकारी स्कूल के समीप भी गंदगी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में इधर उधर बिखरी गंदगी से बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। शहरवासियों की मांग है कि शहर में सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए ताकि गंदगी के चलते किसी भी तरह की बीमारी न फैले। कूड़े के डंप को सही ढंग से ढंका भी नहीं जा सका है। शहर के बाजारों में सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबीन की भी कमी खल रही है। जिसके चलते गंदगी अक्सर इधर उधर फैल जाती है। शहर की साडा मानसा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के बलजीत कड़बल व सेवा भारती के संजीव ¨पका ने कहा कि शहर में फैली गंदगी से लोगों को बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। शहरवासियों ने नगर कौंसिल से शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।

इस बारे में नगर कौंसिल मानसा अमृतपाल ने कहा कि सफाई कर्मियों को आदेश देकर शहर की सफाई करवाई जाएगी। मानसा में लोगों को गंदगी की समस्या से जल्द निजात मिलेगी।

chat bot
आपका साथी