निबंध लेखन में परमजीत और बबीता अव्वल

संस, मानसा जिला शिक्षा अफसर शिवपाल और डिप्टी डीईयो जगरूप भारतीय जी के योग्य नेतृत्व में पंजाब स

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 01:01 AM (IST)
निबंध लेखन में परमजीत और बबीता अव्वल

संस, मानसा

जिला शिक्षा अफसर शिवपाल और डिप्टी डीईयो जगरूप भारतीय जी के योग्य नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा पंजाब राज्य की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्कूलों में शैक्षिक और कला मुकाबले करवाए जा रहे हैं। सरकारी सेकंडरी स्कूल लड़कियां में शनिवार को निबंध लेखन मुकाबलों में सीनियर वर्ग में कोटधरमू स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा परमजीत कौर पहले स्थान पर रही, संदीप कौर दूसरे स्थान पर, मनदीप कौर ने तीसरा स्थान पाया। इस दौरान जूनियर वर्ग निबंध मुकाबलों में बबीता रानी सरकारी स्कूल बप्पियाना पहले स्थान पर सुखजीत कौर दूसरे स्थान पर, निरमलजीत कौर कोटधरमू तीसरे स्थान पर रहे।

इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका नेशनल अवार्डी मक्खण सिंह तलवंडी अकलिया व कुलजीत सिंह पंजाबी मास्टर ने निभाई। इस अवसर पर लकविनर बोहा, कुलविन्दर सिंह सहारना, गुरजंट सिंह चहल बप्पियाना व तरसेम सिंह कोरवाला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी