लाकडाउन के दौरान नौकरी गई तो आर्थिक तंगी के कारण लगाया फंदा

ढंडारी खुर्द के इलाके में एक 20 वर्षीय प्रवासी मजदुर युवक ने आर्थिक तंगी के चलते फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली जिसकी सूचना आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 03:10 AM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 03:10 AM (IST)
लाकडाउन के दौरान नौकरी गई तो आर्थिक तंगी के कारण लगाया फंदा
लाकडाउन के दौरान नौकरी गई तो आर्थिक तंगी के कारण लगाया फंदा

संसू, लुधियाना: कोरोना महामारी ने जहां देशभर में सभी वर्गों के लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। वही ऐसा ही प्रभाव अलग-अलग राज्यों से लुधियाना में काम करने आए प्रवासियों तथा मजदूरों पर भी रहा। जिन्हें मजबूरन अपने घरों की तरफ वापस लौटना पड़ा। वहीं कुछ मजदूर दूसरी नौकरी की तलाश में शहर से बाहर नहीं निकले, जिन्हें अपना पेट भरने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मंगलवार की दोपहर ढंडारी खुर्द के इलाके में एक 20 वर्षीय प्रवासी मजदुर युवक ने आर्थिक तंगी के चलते फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली जिसकी सूचना आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। अस्पताल में मृतक युवक की पहचान ढंडारी खुर्द के रहने वाले वेद प्रकाश(20) के रूप में हुई। थाना फोकल प्वाइंट के जांच अधिकारी के अनुसार मृतक मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। वह लाकडाउन से पहले ढंडारी के इलाके में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। लाकडाउन के दौरान उसे वहां से नौकरी से जवाब मिल गया था। इसके बाद वह आर्थिक तंगी का शिकार होता गया जिसने मंगलवार की दोपहर अपने कमरे में पंखे की कुंडी के साथ कपड़ा बांधकर खुदकुशी कर ली। थाना फोकल प्वाइंट के प्रभारी के अनुसार फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर अगली कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी