Youth Festival: लुधियाना के कालेजाें में जोन बी यूथ फेस्टिवल का काउंटडाउन शुरू, 850 स्टूडे्ट्स दिखाएंगे टैलेंट

Youth Festival यूथ फेस्टिवल काे लेकर लुधियाना के स्टूडेंट्स में इस साल उत्साह देखने काे मिल रहा है। फेस्टिवल में लड़कियों के 10 कालेज हिस्सा लेंगे और विद्यार्थियों की संख्या 850 है। यह फंक्शन चार दिनों तक जारी रहेगा।

By Radhika kapoorEdited By: Publish:Thu, 06 Oct 2022 07:54 AM (IST) Updated:Thu, 06 Oct 2022 07:54 AM (IST)
Youth Festival: लुधियाना के कालेजाें में जोन बी यूथ फेस्टिवल का काउंटडाउन शुरू, 850 स्टूडे्ट्स दिखाएंगे टैलेंट
Youth Festival: लुधियाना में यूथ फेस्टिवल काे लेकर तैयारी पूरी। (फाइल फाेटाे)

राधिका कपूर, लुधियाना। Youth Festival: पंजाब यूनिवर्सिटी यूथ एंड हेरीटेज फेस्टिवल जोन ए के समापन के बाद अब जोन बी के फेस्टिवल को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जोन बी में जिले के गर्ल्स कालेज शामिल है। मिल्लरगंज का रामगढ़िया गर्ल्स कालेज इस यूथ फेस्टिवल की मेजबानी करेगा जोकि 15 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक जारी रहेगा।

यूथ फेस्टिवल में लड़कियों के 10 कालेज हिस्सा लेंगे और विद्यार्थियों की संख्या साढ़े आठ सौ है। चार दिनों तक जारी रहने वाले इस यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थी अलग-अलग दिनों में मंच पर टैलेंट दिखाएंगे। कुल 64 आइटमस फेस्टिवल में शामिल है। इस समय लड़कियों के कालेज में यूथ फेस्टिवल को लेकर प्रेक्टिस जोरों पर चल रही है। हर कालेज अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रहा है।

स्टूडेंट्स में खासा उत्साह

कोविड-19 के दो सालों के गैप बाद हर जोन के यूथ फेस्टिवल के प्रति स्टूडेंट्स का खासा उत्साह दिख रहा है। शिक्षाविदों की माने तो जोन बी में भी इस साल विद्यार्थियों की संख्या पहले से काफी बढ़ी है। बेशक पाबंदियों के बीच पिछले साल यूथ फेस्टिवल का आयोजन हुआ था लेकिन पहले जैसा जोश व उत्साह नजर नहीं आया था।

जोन बी में शामिल 10 कालेज

- देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज किदवई नगर - मास्टर तारा सिंह मेमोरियल कालेज - गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स - रामगढ़िया गर्ल्स कालेज मिल्लरगंज - खालसा कालेज फार वूमेन सिविल लाइंस - एसडीपी कालेज फार वूमेन - गुरू नानक खालसा कालेज फार वूमेन गुजरखान कैंपस माडल टाउन - गुरू नानक गर्ल्स कालेज माडल टाउन - भाई नगइया कालेज - एएस कालेज खन्ना

कालेजों को आइटमस की जा चुकी है अलाट

रामगढ़िया गर्ल्स कालेज (होस्ट कालेज) की प्रिंसिपल डा. राजेश्वरपाल कौर ने कहा कि विभिन्न कालेजों से एंट्रीज मिलने के बाद अगला प्रोसेस अलाटमेंट का होता है जिसमें संबंधित कालेज के प्रतिनिधि की उपस्थिति में यूथ फेस्टिवल में प्रस्तुत की जाने वाली आइटम की अलाटमेंट निकाली जाती है। कालेजों का अलाटमेंट प्रोसेस भी पूरा हो चुका है और सूचित कर दिया गया है कि किस दिन किस समय उनके विद्यार्थियों की परफार्मेंस है। उन्होंने कहा कि अब पूरा फोकस विद्यार्थी प्रेक्टिस पर कर रहे हैं ताकि मंच पर अपना बेस्ट दे सकें।

यह भी पढे़ं-Ludhiana News: 6 साइट्स पर सजेंगी पटाखों की 37 दुकानें, 14 अक्टूबर को निकाले जाएंगे ड्रा

यह भी पढ़ें-Weather Update Punjab: लुधियाना और पटियाला में कल से तेज वर्षा के आसार, पढ़िए माैसम विभाग का अलर्ट

chat bot
आपका साथी