स्टडी बेस पर कनाडा पहुंच कर पति को बुलाने से किया इनकार

ससुराल के पैसों पर पढ़ने के लिए कनाडा गई विवाहिता ने वहां पर जाकर अपने पति को कनाडा बुलाने से इंकार कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 05:30 AM (IST)
स्टडी बेस पर कनाडा पहुंच कर पति को बुलाने से किया इनकार
स्टडी बेस पर कनाडा पहुंच कर पति को बुलाने से किया इनकार

संस, जगराओं : ससुराल के पैसों पर पढ़ने के लिए कनाडा गई विवाहिता ने वहां पर जाकर अपने पति को कनाडा बुलाने से इंकार कर दिया है। इस संबंध में पति सुखजिदर सिंह निवासी गांव पबियां की शिकायत पर जसप्रीत कौर, उसके पिता जगजीत सिंह और भाई जसकमल सिंह निवासी गांव कोठे पोना के खिलाफ थाना सदर जगराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एएसआइ रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में सुखजिदर सिंह ने आरोप लगाया जसप्रीत कौर, जगजीत सिंह और जसकमल सिंह निवासी गांव कोठे पोना ने सोची समझी साजिश के तहत जसप्रीत कौर की शादी उसके (सुखजिदर सिंह के) साथ करवाई। उसके बाद उन्होंने जसप्रीत कौर को स्टडी बेस पर कनाडा भेजने के लिए और उसकी पढ़ाई संबंधी फीस, कनाडा स्टडी वीजा लगवाने की फीस, एयर टिकटें और अन्य सामान पर खरीद पर करीब 17 लाख रुपये खर्च करवाकर जसप्रीत कौर कनाडा पहुंच गई। इसके बाद वहां जा कर उसने सुखजिदर सिंह को कनाडा बुलाने से इंकार कर दिया। यही नहीं सुखविंदर से तलाक लिए बगैर किसी और लड़के के साथ शादी करवाई। पुलिस कप्तान द्वारा सुखजिदर सिंह की शिकायत की जांच करवाने के बाद पुलिस ने उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसीए का फार्म भरने गई छात्रा लापता

उधर घर से बीसीए का फार्म भरने गई छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हेा गई। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एएसआइ बलदेव सिंह को जवद्दी कलां के राजिदर कुमार ने बताया कि 18 अगस्त सुबह बेटी कमलप्रीत कौर (20) घर से मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक कॉलेज में बीसीए का फार्म भरने के लिए गई, मगर लौटकर नहीं आई। आशंका है कि किसी ने निजी स्वार्थ के लिए अगवा करके बंधक बना रखा है।

chat bot
आपका साथी