सतपाल मित्तल स्कूल में युवाओं के लिए वर्चुअल कार्यक्रम करवाया

सतपाल मित्तल स्कूल दुगरी ने पहली बार वर्चुअल टेडक्स युवा कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:39 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 01:39 AM (IST)
सतपाल मित्तल स्कूल में युवाओं के लिए वर्चुअल कार्यक्रम करवाया
सतपाल मित्तल स्कूल में युवाओं के लिए वर्चुअल कार्यक्रम करवाया

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सतपाल मित्तल स्कूल दुगरी ने पहली बार वर्चुअल टेडक्स युवा कार्यक्रम करवाया। गवर्निग काउंसिल के चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने कार्यक्रम में जुड़े सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। टेडक्स यूथ और एक आदर्श वाक्य सेलिब्रेटिग लाइफ, सेलिब्रेटिग आइडियाज का परिचय दिया गया। 13 प्रभावशाली क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने विचार प्रस्तुत किए। वक्ता मार्क स्पेरवेल एजुकेशन लीडर माइक्रोसॉफ्ट एजुकेशन ने नई शिक्षा प्रतिमान की पद्धति के बारे में बताया। फेकलैंड के विशेषज्ञ पेक्का औली ने अलग तरह से अभिभूत सिखाने के लिए आभासी वास्तविकता का उपयोग करने के बारे में बात की। डिलीवरी सेवाओं के संस्थापक मिलिद कवात्रा ने अपने जुनून को खोजने के बारे में कहा। स्टैंडअप कॉमेडियन और लेखक गुरसिमरन खंबा ने करियर बनाने में जरूरी चीजों के बारे में बताया। इस दौरान स्कूल के अयान अग्रवाल, नाम्या जोशी, सारा चावला शामिल रहे। प्रिसिपल भूपिदर गोगिया ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

कविता उच्चारण में राज्य में लुधियाना सेकेंड जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिगला और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार की देखरेख ऑनलाइन विद्ययक मुकाबलों के तीसरे पड़ाव में कविता उच्चारण प्रतियोगिता कराई। इसमें लुधियाना ने राज्य में दूसरा स्थान पाया। इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी वर्ग के 40,888 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी स्वर्णजीत कौर ने बताया कि लुधियाना में मिडल और सेकेंडरी वर्ग के क्रमवार 1115 व 939 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान पाया। नोडल अफसर गुरकृपाल सिंह बराड़ ने कहा कि कविता उच्चारण मुकाबले के लिए ब्लॉक स्तरीय मुकाबले 11 अगस्त से शुरू होंगे और विद्ययक मुकाबले का चौथा पड़ाव भाषण मुकाबला 17 से 22 अगस्त तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी