जोहड़ लबालब, डिब्बी बाजार में जा रहा गंदा पानी

पिछले 5 दिन लुधियाना चंडीगढ़ रोड के साथ बसे डिब्बी बाजार मे सीवरेज मे बरसाती पानी मिल कर जमा होने के कारण आस पास की दुकानों का कारोबार ठप रहा। नगर कौंसिल ने पानी उस समय निकाला जब आस पास के दुकानदारों ने पानी जमा होने के कारण कारोबार ठप होने के बारे मे रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 05:30 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 06:05 AM (IST)
जोहड़ लबालब, डिब्बी बाजार में जा रहा गंदा पानी
जोहड़ लबालब, डिब्बी बाजार में जा रहा गंदा पानी

संवाद सहयोगी, समराला

पिछले पांच दिन लुधियाना चंडीगढ़ रोड के साथ बसे डिब्बी बाजार मे सीवरेज में बरसाती पानी मिल कर जमा होने के कारण आसपास की दुकानों का कारोबार ठप रहा। नगर कौंसिल ने पानी उस समय निकाला जब आस पास के दुकानदारों ने पानी जमा होने के कारण कारोबार ठप होने के बारे मे रोष जताया।

कौंसिल ने बीते मंगलवार को टैंकर भेज कर पानी को निकलवा कर लोगों के गुस्से को शांत किया। टैंकर गए को करीब दो घंटे हुए थे कि फिर दोबारा नालियों मे से पानी ओवरफ्लो हो कर डिब्बी बाजार मे जमा हो गया। व्यापारियों ने आज रोष जताया तो कौंसिल ने पानी को टैंकर द्वारा निकलवा कर उनके गुस्से को शांत किया। कुछ मोहल्ले और चौड़ा बाजार की स्थिति पानी जमा होने के कारण उस समय गंभीर हो जाती है जब थोड़ी बरसात होने के कारण इन मोहल्लों मे पानी जमा होने के साथ निकासी नही होती। मौजूदा समय मे पानी की निकासी ना होने के कारण जोहड के साथ सरकारी पनसप के गोदामों के पीछे एक मोहल्ले की स्थिति गंदा पानी जमा होने के कारण गंभीर बनी हुई है। यह स्थिति मोहल्ले के साथ बने जोहड़ में पानी ओवर फ्लो होने से बनी हुई है। हालांकि इस जोहड़ की सफाई के लिए कई वर्ष से शहर निवासी मांग करते आ रहे है, लेकिन नतीजा कुछ नही निकलता। कौंसिल की इस लापरवाही का नतीजा शहर निवासियों को भुगतना पड़ता है। बरसात के दिनों मे शहर मे बने पांच कुदरती जोहड़ों मे सीवरेज का पानी मिल कर ओवरफ्लो हो कर शहर मे तबाही मचाता है।

जोहड़ में क्षमता से अधिक पानी

जोहड की पानी रखने की क्षमता इस लिए खत्म हो चुकी है क्योंकि करीब 10/12 वर्ष से शहर मे अधूरे पडे़ सीवरेज का पानी जोहड मे जाता है। जब सीवरेज की पाईपें भर जाती है तो कौंसिल पंप लगा कर सीवरेज के मेन होलों से अलग अलग जगहों पर छोड़ती है। जब गंदा पानी छोड़ने का शहर निवासी विरोध करते हैं तो कौंसिल पानी निकालना बंद करके इंजन हटा लेती है। जिस कारण सीवरेज का पानी जोहड मे जा कर ओवरफ्लो होता है।

इन बाजारों में भर जाता है पानी

उल्लेखनीय है कि कई वर्षों से खन्ना व चावा रोड मे शहर का गंदे पानी को समाने वाला कुदरती बने जोहड़ की पानी को समाने की क्षमता खत्म हो चुकी है और इसका नतीजा डिब्बी बाजार, चौड़ा बाजार, चावा रोड और कुछ मोहल्ला निवासियों को हर वर्ष भुगतना पडता है। सीवर खुलने के बाद ही मिलेगी जलभराव से मुक्ति

नगर कौंसिल के कार्यसाधक अफसर जसवीर सिंह ने माना कि जोहड की पानी समाने की क्षमता खत्म हो चुकी है। इस लिए जब पानी ओवरफ्लो हो कर गलियों मे जमा होता है तो वह टैंकर भेज कर पानी को निकलवा देते हैं। उन्होने कहा कि बंद पड़ा सीवरेज चलने के बाद ही इस पानी की निकासी संभव हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी