जगराओं में 30 किलो भुक्की व 10 ग्राम हेरोइन के साथ दो लाेग गिरफ्तार Ludhiana News

लुधियाना देहात में नशे की तस्करी लगातार बढ़ रही है। थाना सिधवां बेट और थाना सदर की रायकोट पुलिस टीम ने 30 किलो भुक्की समेत एक व्यक्ति और 10 ग्राम हेरोइन समेत एक महिला को गिरफ्तार किया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 09:57 AM (IST)
जगराओं में 30 किलो भुक्की व 10 ग्राम हेरोइन के साथ दो लाेग गिरफ्तार Ludhiana News
30 किलो भुक्की समेत एक व्यक्ति और 10 ग्राम हेरोइन समेत एक महिला को गिरफ्तार। (फाइल फाेटाे)

जगराओं, (लुधियाना) जेएनएन। देहात में नशे की तस्करी लगातार बढ़ रही है। थाना सिधवां बेट और थाना सदर की रायकोट पुलिस टीम ने 30 किलो भुक्की समेत एक व्यक्ति और 10 ग्राम हेरोइन समेत एक महिला को गिरफ्तार किया है। सिधवांबेट से एएसआइ सुखमंदर सिंह ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ गांव तिहाड़ा के पास चेकिंग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-Ludhiana GST Scam: ये हैं लुधियाना के नटवरलाल पिता-पुत्र, राजस्थान-दिल्ली में फर्जी फर्में बना की 200 करोड़ की बोगस बिलिंग

सूचना मिली कि चमकौर सिंह उर्फ चमकू भुक्की की तस्करी करता है। वह अभी गांव गट्टी जट्टां से बहादरके की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर चमकौर सिंह निवासी गांव गट्टी जटां थाना धर्मकोट, जिला मोगा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे बहादरके के नजदीक नई अनाज मंडी में 30 किलो भुक्की समेत गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में दिल दहलाने वाली घटना, कुत्ते को छेड़ने से रोका तो युवक ने चाकू से अधेड़ को गोद कर मार डाला

 उधर, थाना सदर रायकोट से सब इंस्पेक्टर (एसआइ) अमरजीत सिंह ने बताया कि वे पुलिस टीम के साथ पेट्रोल पंप लोहटबद्दी के नजदीक चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि दलबार कौर उर्फ दिलबाग कौर हेरोइन बेचती है और अभी वह गांव रछीन से गांव ब्रह्मपुरा की ओर हेरोइन लेकर जा रही है। सूचना के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे अकाल अकादमी के पास 10 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार कर लिया गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी