दो किलो गांजा व दस ग्राम हेरोइन सहित दो गिरफ्तार, ट्रेन के जरिये मजदूरों को करते थे सप्लाई

पुलिस के अनुसार अाराेपित ट्रेन के जरिये गांजा लेकर आता था और इसकी मजदूरों को सप्लाई देता था। इसी तरह एंटी नारकोटिक्स सेल के एएसआइ जगतार सिंह ने शेरपुर मार्केट नजदीक टंकी के पास से हरीश कुमार निवासी रेलवे कालोनी शेरपुर को दस ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 02:47 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 02:47 PM (IST)
दो किलो गांजा व दस ग्राम हेरोइन सहित दो गिरफ्तार, ट्रेन के जरिये मजदूरों को करते थे सप्लाई
शहर में नशा तस्करी के दाे अाराेपिताें काे पुलिस ने किया गिरफ्तार। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। शहर में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो किलो गांजा एवं दस ग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को काबू कर उनके खिलाफ अापराधिक मामले दर्ज किए हैं। जानकारी देते हुए थाना फोकल प्वाइंट के एएसआइ रजिंदर पाल सिंह ने ब

ताया कि रेलवे पुल ढंडारी चौक के पास गश्त के संबंध में मौजूद थे।

इसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को आते हुए देखा तो उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ है। अाराेपित की शिनाख्त किशोर कुमार निवासी जगदीश लाला दा वेहड़ा नजदीक ढंडारी रेलवे स्टेशन के रुप में हुई है।

पुलिस के अनुसार अाराेपित ट्रेन के जरिये गांजा लेकर आता था और इसकी मजदूरों को सप्लाई देता था। इसी तरह एंटी नारकोटिक्स सेल के एएसआइ जगतार सिंह ने शेरपुर मार्केट नजदीक पानी वाली टंकी के पास से हरीश कुमार निवासी रेलवे कालोनी शेरपुर को दस ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया कर उसके खिलाफ थाना मोती नगर में अापराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी