सीआइए व पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फतेहगढ़ साहिब में दिल्ली से हेरोइन लेकर आए दो नाइजीरियन गिरफ्तार

सीआइए स्टाफ सरहिंद और थाना मंडी गोबिंदगढ़ की पुलिस ने 520 ग्राम हेरोइन के साथ दो नाइजीरियन को मंगवाल काे गिरफ्तार किया है। काेराेना संकट में भी नशे का धंधा बेखाैफ जारी रहने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 10:01 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 10:01 AM (IST)
सीआइए व पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फतेहगढ़ साहिब में दिल्ली से हेरोइन लेकर आए दो नाइजीरियन गिरफ्तार
नशे का धंधा बेखाैफ जारी रहने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान। (सांकेतिक तस्वीर)

फतेहगढ़ साहिब, जेएनएन। सीआइए स्टाफ सरहिंद और थाना मंडी गोबिंदगढ़ की पुलिस ने 520 ग्राम हेरोइन के साथ दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अमनीत कौंडल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सीआइए इंचार्ज प्रेम सिंह और थाना मंडी गोबिंदगढ़ के इंचार्ज इंस्पेक्टर गब्बर सिंह पुलिस पार्टी समेत लाइटों वाला चौक गो¨बदगढ़ में मौजूद थे। शक के आधार पर जब दो नाइजीरियन को रोक कर तलाशी ली तो उनसे 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों की पहचान लुइस जैन और लक्की चिमा इमागनी के तौर पर हुई जोकि दिल्ली के चंद्रा विहार गली नंबर दो में रहते थे।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Vegetable And Fruits Rate List : ये है बुधवार के लिए सब्जियों व फलों की रेट लिस्ट, जानें भाव

पुलिस रिमांड में लेकर करेगी पूछताछ

पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह दोनों दिल्ली से हेरोइन लाकर पंजाब में सप्लाई करते थे। एसएसपी ने कहा कि दोनों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी कि यह पंजाब में हेरोइन की सप्लाई किसे और कहां-कहां करते थे।वहीं एक अन्य मामले में मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस ने पांच जून को लखविंदर सिंह उर्फ बिल्ला निवासी सुभाष नगर मंडी गोबिंदगढ़ से पांच ग्राम हेरोइन बरामद की थी।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Punjab: पंजाब के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार, 11 जून तक सताएगी गर्मी

लखविंदर नाइजीरियन एरिक से लेकर आता था हेरोइन

जांच में सामने आया कि लखविंदर एक नाइजीरियन एरिक से हेरोइन लेकर आता था जोकि दिल्ली में रहता था। पुलिस ने एरिक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आराेपिताें से पूछताछ कर ही है ताकि नशे के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। पंजाब के कई जिलाें में इन दिनाें नशे की सप्लाई हाे रही है। काेराेना संकट में भी नशे का धंधा बेखाैफ जारी रहने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में शुरू हुआ Animal Birth Control Center, डेढ़ साल में 15 हजार आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी

chat bot
आपका साथी