Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में रविवार काे कोरोना के सिर्फ दो नए मामले, कोई मौत नहीं

Ludhiana Covid Cases Update जिले में अब तक कोरोना के 87424 मामले आ चुके है। इनमें से 85226 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। काेराेना के मामले कम हाेने से सेहत विभाग ने राहत की सांस ली है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 04:05 PM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में रविवार काे कोरोना के सिर्फ दो नए मामले, कोई मौत नहीं
रविवार को लुधियाना में कोरोना के केवल दो नए मामले आए। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Update: स्वतंत्रता दिवस के दिन रविवार को लुधियाना में कोरोना के केवल दो नए मामले आए। वहीं किसी मरीज की माैत नहीं हुई। दूसरी तरफ एक्टिव केस (Active Cases) अब 103 रह गए है। इनमें से 97 होम आइसोलेशन में और एक सिविल अस्पताल और तीन निजी अस्पतालों में है।वहीं वेंटिलेटर पर कोई मरीज नहीं है। जिले में अब तक कोरोना के 87424 मामले आ चुके है। इनमें से 85226 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-फतेहगढ़ साहिब में मंत्री रंधावा का फिर विरोध, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने सम्मान लेने से किया इंकार

जिला प्रशासन व सेहत विभाग ने ली राहत

लुधियाना में काेराेना के मामले कम हाेने से जिला प्रशासन व सेहत विभाग ने राहत ली है। काेराेना के मामले कम हाेने से सरकारी व निजी अस्पतालाें में बेड भी खाली हाे रहे हैं। इसके साथ ही सेहत विभाग के कर्मियाें ने भी राहत की सांस ली है। काेराेना काल में डाक्टराें और नर्सिज काे तनाव के दाैर से गुजरना पड़ा था। उन्हें कई दिनाें तक छुट्टियां भी नहीं मिल पाती थी।

यह भी पढ़ें-Punjab: पटियाला में ASI को कुचलने वाले कार ड्राइवर पर केस, वीडियो में देखें सनसनीखेज घटना

सेहत विभाग ने बढ़ाई सैंपलिंग

काेराेना के केस कम हाेने के साथ ही सेहत विभाग ने सैंपलिंग भी बढ़ा दी है। शहर के अलग-अलग हिस्सों से शनिवार को 14,411 लोगों के सैंपल लिए गए। सेहत विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जितनी अधिक सैंपलिंग होगी कोरोना को उतनी तेजी से ट्रेस किया जा सकता है। इसके साथ ही जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हाे गई है। जिले में हर राेज वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लाेगाें का टीकाकरण किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें-Independence Day 2021: लुधियाना में जश्न-ए-आजादी की धूम, कैबिनेट मंत्री आशु ने गुरु नानक स्टेडियम में फहराया तिरंगा

chat bot
आपका साथी