लुधियाना देहात में अकाली दल को झटका, कैप्टन संधू की मौजूदगी में दो दर्जन परिवार कांग्रेस में शामिल

कैप्टन संधू ने कहा कि शिअद से आए सभी लोगों को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा। सूबे में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बेहतरीन काम कर रही है। विकास कार्यों में फंड की कमी नहीं आने दी जा रही।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 11:22 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:22 AM (IST)
लुधियाना देहात में अकाली दल को झटका, कैप्टन संधू की मौजूदगी में दो दर्जन परिवार कांग्रेस में शामिल
दो दर्जन परिवारों ने शिअद का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। (फाइल फोटाे)

लुधियाना, जेएनएन। देहात के विधानसभा हलका दाखा के गांव बीड़ गगड़ा में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को राजनीतिक झटका लगा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सचिव कैप्टन संदीप संधू की मौजूदगी में करीब दो दर्जन परिवारों ने शिअद का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

इस दाैरान कैप्टन संधू ने कहा कि शिअद से आए सभी लोगों को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा। सूबे में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बेहतरीन काम कर रही है। विकास कार्यों में फंड की कमी नहीं आने दी जा रही। कांग्रेस के कामकाज एवं नीतियों से प्रभावित होकर ही लोग पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं।

शिरोमणि अकाली दल को छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले अकाली नेताओं गुरविंदर सिंह, प्रभजोत सिंह, प्रेम सिंह, सरबजीत सिंह, बूटा सिंह,जसवीर सिंह, गगनदीप सिंह, जोगिन्द्र सिंह, दर्शन सिंह समेत नेताओं ने कहा कि वे कैप्टन संदीप सिंह संधू की कार्यशैली और गांवों में करवाए जा रहे चौतरफा विकास से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

इस मौके संधू ने कहा कि हलका दाखा के किसी भी गांव का कोई भी विकास कार्य फंड करके नहीं रुकेगा। इसके अलावा भी यदि किसी भी गांव की कोई समस्या या विकास कार्य अधूरा है, जो अभी तक नहीं हुआ, वह ध्यान में लाएं, जिसे पूरा करवाया जा सके।

इस अवसर पर डा. करण वडि़ंग वाइस चेयरमैन पेडा, सतिंदरपाल सिंह, काका ग्रेवाल चेयरमैन मार्केट कमेटी जगराओं, भगवान सिंह, जगदेव सिंह, हरी सिंह सरपंच, वीरपाल कौर पंच, गुरदेव सिंह  प्रधान, बूटा सिंह पूर्व सरपंच, बलवंत सिंह पंच, जोगिंद्र सिंह नंबरदार, डा गुरप्रीत सिंह, मेहर सिंह भी माैजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी