लुधियाना में शिक्षा विभाग की पहल, दो बाल मजदूरों को फैक्ट्रियों से रिहा करवाकर स्कूल में करवाया दाखिल

लुधियाना में जिला शिक्षा विभाग ने फैक्ट्रियों से रिहा करवाए गए बाल मजूदरों को स्कूलों में दाखिल करवाना शुरू कर दिया। जिला शिक्षा विभाग अब बाल मजदूरों के परिजनों के साथ बातचीत कर रहा है। इसके लिए विभाग ने बकायदा टीम बनाई है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:44 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:44 AM (IST)
लुधियाना में शिक्षा विभाग की पहल, दो बाल मजदूरों को फैक्ट्रियों से रिहा करवाकर स्कूल में करवाया दाखिल
दो बाल मजदूरों को फैक्ट्रियों से रिहा करवाकर स्कूल में दाखिल करवाया गया।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में सैकड़ों की तादात में बाल मजदूर फैक्ट्रियों में काम कर रहे हैं। जिला प्रशासन की टीमें आए दिन फैक्ट्रियों में छापेमारी करके बाल मजदूरों को रिहा करवा रहे हैं। अब जिला शिक्षा विभाग ने फैक्ट्रियों से रिहा करवाए गए बाल मजूदरों को स्कूलों में दाखिल करवाना शुरू कर दिया। शिक्षा विभाग ने हाल ही में पकड़े गए दो बाल मजदूरों को सरकारी हाई स्कूल जवद्दी में दाखिल करवा दिया है। स्कूल में पहुंचने के बाद बच्चे खुशी महसूस कर रहे हैं।

जिला शिक्षा विभाग अब बाल मजदूरों के परिजनों के साथ बातचीत कर रहा है। इसके लिए विभाग ने बकायदा टीम बनाई है। जो कि बाल मजदूरों के परिजनों की काउंसलिंग कर रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि व जिला टास्क फोर्स के सदस्य हरमिंदर रोमी का कहना है कि बाल मजदूरों को रिहा करके उन्हें पढ़ाई की मुख्य धारा में लौटाना है। लेकिन ऐसे बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में दाखिल ही नहीं करवाना चाहते। ऐसे में उन्हें मानसिक तौर पर तैयार करने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि जवद्दी में दो बाल मजदूरों को रिहा किया गया था और उन बच्चों ने स्कूल जाने की इच्छा जाहिर की थी। जिला शिक्षा अधिकारी हरजीत सिंह व राजिंदर कौर के नेतृत्व में जिला शिक्षा विभाग की टीम बाल मजदूरों के परिजनों के साथ संपर्क साध रही है। उन्होंने कहा कि दो बच्चों को स्कूल में दाखिल करवाने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रिंसिपलों को विशेष हिदायतें दी गई हैं कि ऐसे बच्चों पर विशेष फोकस किया जाए ताकि वह अच्छे से पढ़ाई कर सकें।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी