बेटे के इलाज के लिए रिटायर्ड अधिकारी ने रखे थे पैसे, नौसरबाज ने ऐसे लगाया दो लाख का चूना

नौसरबाज ने बिजली विभाग के एक 70 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी का एटीएम कार्ड बदल दो लाख 37 हजार रुपये निकाल ली।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 03:20 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 05:02 PM (IST)
बेटे के इलाज के लिए रिटायर्ड अधिकारी ने रखे थे पैसे, नौसरबाज ने ऐसे लगाया दो लाख का चूना
बेटे के इलाज के लिए रिटायर्ड अधिकारी ने रखे थे पैसे, नौसरबाज ने ऐसे लगाया दो लाख का चूना

जेएनएन, लुधियाना। नौसरबाज ने बिजली विभाग के एक 70 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी का एटीएम कार्ड बदल दो लाख 37 हजार रुपये की राशि निकाल ली। रिटायर्ड अधिकारी ने अपने बड़े बेटे की किडनी का इलाज करवाने के लिए यह रकम एकत्र कर रखे थे। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई है। थाना पीएयू पुलिस ने बलौके निवासी जसवंत सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बलौके निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि वह बिजली विभाग से सर्कल असिस्टेंट रिटायर्ड हैं। उसके बड़े बेटे गुलजार सिंह की किडनी खराब हो गई थी, जिसके इलाज के लिए उन्होंने पेंंशन के पैसे इकट्ठा किए थे। 28 मई को जसवंत सिंह बलौके स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गए थे। इस दौरान पहले से ही एक युवक एटीएम के पास खड़ा था। जसवंत सिंह के पैसे निकलवाने के लिए युवक ने एटीएम पकड़ लिया और उसी दौरान एटीएम कार्ड बदल दिया। जैसे ही जसवंत सिंह घर पहुंचा तो थोड़ी देर बाद एटीएम कार्ड में से दो लाख 37 हजार रुपये नकदी निकल गई। जसवंत सिंह ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही थाना पीएयू पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम कार्ड की सीसीटीवी फुटेज चैक की। जिसमें आरोपित का एक साथी मोटर साइकिल पर बाहर बैठा हुआ था और मोटर साइकिल की नंबर प्लेट पर कागज लगा रखा था। ताकि मोटर साइकिल नंबर से उनकी पहचान न हो सके। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी