ट्यूबवेल लगाने के लिए दी जमीन: टीएस काका

जागरण संवाददाता, लुधियाना नगर निगम के वार्ड नं-74 के अधीन पड़ते ग्यासपुरा लोहारा स्थित कॉलोन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 08:58 PM (IST)
ट्यूबवेल लगाने के लिए दी जमीन: टीएस काका
ट्यूबवेल लगाने के लिए दी जमीन: टीएस काका

जागरण संवाददाता, लुधियाना

नगर निगम के वार्ड नं-74 के अधीन पड़ते ग्यासपुरा लोहारा स्थित कॉलोनी न्यू महादेव नगर में बापू मार्केट के प्रधान व समाज सेवी टीएस काका ने ट्यूबवेल के लिए निगम को जमीन दी थी। निगम के अधिकारियों ने टीएस काका को साथ लेकर टयूबवेल का उद्घाटन किया। ट्यूबवेल लगने से कई क्षेत्रों, इलाकों के निवासियों को पीने वाला साफ पानी मिलेगा।

इलाके के लोगों ने समाज सेवी टीएस काका व नगर निगम अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सर्बजीत सिंह सरबा, सत्यदेव दूबे, आसी सिंह, शिक सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी