लुधियाना में स्मृति दिवस पर शहीद कर्मियों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को उपहार देकर किया सम्मानित

सुबह सात बजे शुरू हुए कार्यक्रम में सबसे पहले पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने शहीदों को सलामी दी। उस दौरान पुलिस की परेड टीम ने सलामी धुन बजाई। मौके पर डीसी वरिंदर शर्मा समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:03 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:03 PM (IST)
लुधियाना में स्मृति दिवस पर शहीद कर्मियों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को उपहार देकर किया सम्मानित
पुलिस लाइंस में शहीदों की याद में समाराेह का अायाेजन। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। पुलिस समृति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइंस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दाैरान देश भर में शहीद पुलिस अधिकारियाें व कर्मचारियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

सुबह सात बजे शुरू हुए कार्यक्रम में सबसे पहले पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने शहीदों को सलामी दी। उस दौरान पुलिस की परेड टीम ने सलामी धुन बजाई। मौके पर डीसी वरिंदर शर्मा समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर कोरोना की जंग लड़ते हुए शहीद हुए एसीपी अनिल कोहली तथा एएसआइ जसपाल सिंह को याद किया गया। वहां पहुंचे शहीदों के परिजनों को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस उनकी हर प्रकार की सहायता के लिए हर समय तैयार है। शहीदों के परिजनों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी