व्यापारियों ने सरकार के झूठे वादों के खिलाफ किया प्रदर्शन

व्यापारियों ने लोगो को हाथ से चलने वाले पंखे बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 07:51 PM (IST)
व्यापारियों ने सरकार के झूठे वादों के खिलाफ किया प्रदर्शन
व्यापारियों ने सरकार के झूठे वादों के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : विभिन्न व्यापारी संघों ने बिजली कट, 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध कराने के झूठे वादे और राज्य में बिजली की ऊंची कीमतों के मुद्दों पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन के बाहर व्यापारियों ने लोगो को हाथ से चलने वाले पंखे बांटे और अपने गले में बिजली के मीटर डाल कर विरोध जताया। व्यापारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में व्यापार बचाओ मोर्चा के बैनर तले कई व्यापारी संगठनों के व्यापारियों ने भाग लिया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए गुरदीप सिंह गोशा और सुनील मेहरा ने कहा कि बिजली कटौती से राज्य के व्यापारियों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह को पंजाब के लोगों की समस्याओं की कोई चिता नहीं है। वहीं बिजली मंत्री नवजोत सिद्धू ने आज तक पदभार नहीं संभाला है क्योंकि उनका एकमात्र लक्ष्य मुख्यमंत्री बनना है। दूसरे राज्यों से ज्यादा है बिजली दर

विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर सतपाल गोसाईं, अरविदर सिंह मक्कड़, जसपाल सिंह बंटी, संजीव चौधरी, वरुण मल्होत्रा, मनप्रीत सिंह बंटी, जगजीत सिंह ने कहा कि पंजाब में बिजली की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अधिक हैं। सरकार को कीमतों में कमी करनी चाहिए और निर्विघ्न बिजली प्रदान करनी चाहिए। प्रदर्शन में बिलाल खान, दीपू घई, काली घई, केंडी, अश्वनी महाजन, परवीन महाजन, लवली दुआ, रमनदीप सिंह, जगजीत सिंह, कुलदीप सिंह, तरलोद सिंह, राजिदर सिंह, रविदर सयान, मनप्रीत कक्कर, पवन मल्होत्रा, जसबीर सिंह, तरनदीप सिंह सनी, गगनदीप सिंह, करनबीर सिंह, सरबजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी