लुधियाना में आज जुटेंगे 40 सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल्स, शिक्षा की बेहतरी पर किया जाएगा विचार-विमर्श

लुधियाना में आज 40 सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल्स जुटेंगे। इस दौरान दो घंटे तक प्रिंसिपल्स शिक्षा की बेहतरी के लिए एक साथ मंच पर दिखेंगे। इस बार यह वार्षिक मीट अहम होने वाली है क्योंकि कोविड-19 के दो सालों के बाद यह मीट हो रही है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 07:40 AM (IST)
लुधियाना में आज जुटेंगे 40 सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल्स, शिक्षा की बेहतरी पर किया जाएगा विचार-विमर्श
लुधियाना में आज सीबीएसई के 40 स्कूलों के प्रिंसिपल्स जुटेंगे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। वीरवार शहर में एक छत के नीचे सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) के चालीस स्कूलों के प्रिंसिपल्स जुटेंगे। कार्यक्रम लुधियाना सहोदय स्कूल कांपलेक्स (एलएसएससी) की वार्षिक मीट के तहत होटल पार्क प्लाजा में होगा। इस दिन दोपहर दो घंटे तक प्रिंसिपल्स शिक्षा की बेहतरी के लिए एक साथ एक मंच पर दिखेंगे। लुधियाना सहोदय स्कूल कांपलेक्स के डायरेक्टर एवं बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड के प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया के मुताबिक हर साल ही एलएसएससी की वार्षिक मीट होती है लेकिन इस बार यह अहम होने वाली है क्योंकि कोविड-19 के दो सालों के बाद यह मीट हो रही है।

शिक्षा की बेहतरी के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया जाएगा जिसमें पहले कोविड-19 के बाद विद्यार्थियों में क्या-क्या बदलाव आया है। हर स्कूल का प्रिंसिपल अपनी-अपनी राय देगा। विद्यार्थियों की जो भी कामन समस्या उभर कर आई, उस पर सभी अध्यापक मंथन करेंगे कि कैसे टीचर्स की इन समस्याओं को दूर कर शिक्षा को बेहतर बना सकते हैं। इस पर एक्शन प्लान भी बनेगा। नई शिक्षा नीति(एनईपी) 2022 पर चर्चा की जाएगी कि कैसे वर्तमान सिस्टम में इसे जोड़ा जाए और स्कूल परिसर का इसे हिस्सा बनाया जाए। इसमें भी विभिन्न प्रिंसिपल्स अपनी-अपनी राय देंगे। तीसरा हब आफ लर्निंग पर फोकस किया जाएगा कि कैसे स्कूल्स एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं और वह मदद का फायदा विद्यार्थियों को हो सकेगा। इसके लिए एक कैलेंडर तैयार किय जाएगा।

उदाहरण के तौर पर एक इलाके में दो सीबीएसई स्कूल पड़ रहे हैं। एक स्कूल में कोई एक सुविधा है जबकि दूसरे में वह सुविधा नहीं है। पहला स्कूल अपने विद्यार्थियों तो वह सुविधा देने के साथ-साथ दूसरे स्कूल के विद्यार्थियों के लिए भी किसी दूसरे समय में ऐसा शेड्यूल तैयार करेगा जिससे उनको फायदा हो सकेगा। शहर के नामी स्कूलों के प्रिंसिपल्स डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर की प्रिंसिपल जसविंदर कौर सिद्धू, शास्त्री नगर के बीसीएम आर्य माडल स्कूल की प्रिंसिपल डा. परमजीत कौर इत्यादि कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी।

chat bot
आपका साथी