Ayodhya Verdict: आरएसएस और बीजेपी दफ्तर के बाहर रहा कड़ा पहरा, सोशल मीडिया पर रही पैनी नजर Ludhiana News

पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे। फैसले के बाद धार्मिक नेताओं और जनता ने पुलिस का सहयोग किया।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 10:08 AM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 11:58 AM (IST)
Ayodhya Verdict: आरएसएस और बीजेपी दफ्तर के बाहर रहा कड़ा पहरा, सोशल मीडिया पर रही पैनी नजर Ludhiana News
Ayodhya Verdict: आरएसएस और बीजेपी दफ्तर के बाहर रहा कड़ा पहरा, सोशल मीडिया पर रही पैनी नजर Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। अयोध्या मामले को ध्यान में रखते हुए शनिवार को पुलिस कमिश्नर ने शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही सभी धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) दफ्तर और बीजेपी दफ्तर के बाहर भी कड़ा पहरा था। सीपी राकेश अग्रवाल ने अफवाहों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर नजरें बनाई हुई थीं। एसीपी की अगुवाई में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। सुरक्षा की दृष्टि से सभी थानों के मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई गई थी। डीसी प्रदीप अग्रवाल और सीपी राकेश अग्रवाल ने कई धार्मिक नेताओं के साथ भी बैठकें की। धार्मिक नेताओं ने भरोसा दिलाया कि फैसले का सम्मान किया जाएगा और शहर में अमन शांति बनी रहेगी।

सीपी ने शुक्रवार की शाम को ही पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। थाना प्रभारियों के साथ भी बैठकें की। सभी मस्जिदों और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर प्लानिंग तैयार की गई। शनिवार सुबह ही सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए थे। राकेश अग्रवाल ने निर्देश दिए कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर शरारत कर अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए।

शहर के फील्ड गंज स्थित जामा मस्जिद में जांच के बाद वापिस जाते हुए कमिश्नर आॅफ पुलिस राकेश अग्रवाल, एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद एवं मुहंमद मुस्तकीन।

सादी वर्दी में घूमते रहे पुलिस मुलाजिम

सुप्रीम कोर्ट का आदेश आते ही शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के मुलाजिम भी दिन भर शहर में अलग-अलग जगहों पर घूमते रहे, ताकि किसी भी प्रकार से शांति भंग न हो सके। सादी वर्दी में भी पुलिस मुलाजिम गश्त करते रहे।

धार्मिक नेताओं से भी मिला कमिश्नर को सहयोग

सीपी राकेश अग्रवाल ने धार्मिक नेताओं से बैठक करने के बाद उन्हें कोई भी भड़काऊ मैसेज और संदेश देने से मना कर दिया। सभी धार्मिक नेताओं ने भी भरोसा दिया कि वह किसी भी प्रकार की गलत प्रतिक्रिया नहीं करेंगे। इस दौरान किसी भी धार्मिक संस्था ने न को फैसले को लेकर खुशी मनाई और न ही उस पर एतराज जताया।

जनता के सहयोग से शहर में रही अमन-शांति: अग्रवाल

पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे। फैसले के बाद सभी धार्मिक नेताओं और जनता ने पुलिस का सहयोग किया। पुलिस ने शहर में कई जगहों पर गश्त भी की और धार्मिक स्थलों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से शहर में अमन शांति बनी रही।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी