लुधियाना में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बोनट पर दात मार रुकवाई बोलेरो, 1.47 लाख रुपये लूटे

पंजाब के लुधियाना में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक बोलरे को रोका और फिर उसमें सवार लोगों से मारपीट कर 1.47 लाख की नकदी लूट ली।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 12:20 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 12:20 PM (IST)
लुधियाना में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बोनट पर दात मार रुकवाई बोलेरो, 1.47 लाख रुपये लूटे
लुधियाना में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बोनट पर दात मार रुकवाई बोलेरो, 1.47 लाख रुपये लूटे

जेएनएन, लुधियाना। ढंडारी पुल पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने चलती बोलेरो के बोनेट पर दात मारकर उसे रुकने के लिए मजबूर कर दिया। गाड़ी के रुकते ही तीनों बदमाश उसमें सवार दो युवकों पर टूट पड़े। मारपीट कर घायल करने के बाद आरोपित उनकी गाड़ी में रखे 1.47 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पहुंची थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के 3 दिन बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एएसआइ अजमेर सिंह ने बताया कि उक्त केस ढिल्लों नगर निवासी बलकार सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया।

अपने बयान में उसने बताया कि वो अपने ममेरे भाई गोल्डी के साथ महिंद्रा बोलेरो गाड़ी पर सामान की ढुलाई की काम करता है। जिस पर वो दोनों साहनेवाल के निकट जीटी रोड स्थित गांव पवा में उड़ान एक्सप्रेस कंपनी से करियाने का सामान लेकर विभिन्न शहरों में सप्लाई करने का काम करते हैं। 3 अगस्त की रात 9.30 बजे वो दोनों विभिन्न दुकानों का सामान कई शहरों में सप्लाई करने के बाद उनसे मिले पैसे लेकर ढंडारी पुल के ऊपर से निकल रहे थे।

इसी दौरान पीछे से काले रंग का बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल आया, जिस पर तीन लोग सवार थे। उन लोगों ने मोटरसाइकिल को बराबर में लगाकर दात से बोलेरो के बोनेट पर जोरदार वार किया, जिसे देख कर बलकार सिंह ने गाड़ी रोेक ली। उन दोनों के गाड़ी से उतरते ही तीनों बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद आरोपित उनकी गाड़ी में पड़ा रुपयों वाला बैग उठाकर भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें: पंजाब में रेड करने गई एक्साइज टीम पर हमला, सुबूत मिटाने के लिए गिरा दिए लाहन से भरे ड्रम

यह भी पढ़ें: पंजाब के डीजीपी का बड़ा फैसला, किसी भी थाने के इलाके में हो जुर्म, दर्ज करनी होगी जीरो एफआइआर

यह भी पढ़ें: पंजाब में जहरीली शराब का मामला: ढोटिया की प्रेमिका भी गिरोह में शामिल, लाइसेंसी हथियार भी है नाम पर

chat bot
आपका साथी