नशे के लिए लूटपाट करने वाले तीन नौसरबाज गिरफ्तार, नकदी और मोटरसाइकिल बरामद

नशे के चलते एटीएम धारकों को लूटने वाले तीन नौसरबाजों को थाना साहनेवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नकदी और मोटर साइकिल बरामद की है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 12:49 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 12:50 PM (IST)
नशे के लिए लूटपाट करने वाले तीन नौसरबाज गिरफ्तार, नकदी और मोटरसाइकिल बरामद
नशे के लिए लूटपाट करने वाले तीन नौसरबाज गिरफ्तार, नकदी और मोटरसाइकिल बरामद

जासं, लुधियाना : नशे के चलते एटीएम धारकों को लूटने वाले तीन नौसरबाजों को थाना साहनेवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नकदी और मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपितों की पहचान हरगोबिंद नगर निवासी गगनदीप गग्गी, शिमलापुरी निवासी जसविंदर सिंह उर्फ टोनी और भगवान नगर निवासी दीपक उर्फ बिन्नी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपितों को काफी समय से नशे की लत्त लगी हुई है। तीनों पर केस दर्ज हुआ है। थाना साहनेवाल में तैनात जोगराज के मुताबिक लोहारा निवासी रोहित शाह ढंढारी कलां के नजदीक एक एटीएम से दस हजार रुपये नकदी निकलवाने के लिए गया था। इस दौरान तीनों आरोपित मोटर साइकिल पर सवार होकर आ गए और एटीएम के अंदर आकर एक-दूसरे का नाम लेकर बातचीत करने लगे। इसी दौरान आरोपितों ने उसके दस हजार रुपये उड़ा लिए और मोटर साइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। 

रोहित ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी और मोटर साइकिल का नंबर भी पुलिस को बता दिया। सूचना मिलते ही थाना साहनेवाल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों की सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के मोटर साइकिल नंबर से पता निकलवा आरोपितों की पहचान कर ली। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस हजार रुपये नकदी और मोटर साइकिल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

 हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी