बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, अवैध शराब व डोडे पोस्त समेत तीन गिरफ्तार

बठिंडा पुलिस ने बीती रविवार को विभिन्न जगहों से तीन नशा तस्करों काे गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शराब व डोडे पोस्त बरामद किए है। पकड़े गए आरोपितों पर नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 02:33 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 02:33 PM (IST)
बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, अवैध शराब व डोडे पोस्त समेत तीन गिरफ्तार
बठिंडा पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा पुलिस ने बीती रविवार को विभिन्न जगहों से तीन नशा तस्करों काे गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शराब व डोडे पोस्त बरामद किए है। पकड़े गए आरोपितों पर नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ रंजीत सिंह के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ गांव जस्सी बाग वाली में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने टीम ने शक के आधार पर आरोपित हरजिंदर सिंह निवासी लुधियाना को रोककर उसकेे सामान की तलाशी ली, तो उसके पास से सवा किलो डोडे पोस्त बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीड़ तलाब बस्ती में छापेमारी कर आरोपित सुखदेव सिंह निवासी बीड़ तालाब बस्ती को 10 बोतल अवैध शराब और आरोपित शिंदरपाल सिंह निवासी बीड़ तलाब बस्ती को 8 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अवैध शराब बनाने के साथ-साथ उसकी तस्करी भी करते है। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

अदालत से गैरहाजिर रहने पर पीओ घोषित किया

बठिंडा। तलवंडी साबो की अदालत ने एक व्यक्ति को लगतार पेशी से गैरहाजिर रहने पर उसे पीओ घोषित किया और उसके खिलाफ थाना तलवंडी साबो में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अदालत के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बोघा सिंह ने बताया कि अकबर खान जेएमआईसी तलवंडी साबो की अदालत की तरफ से पुलिस को भेजी गई शिकायत में लिखा है कि आरोपित अमरजीत सिंह निवासी गांव गुरुसर जग्गा के खिलाफ उनकी अदालत में एक मामला चल रहा है। जिस संबंध में अदालत की तरफ से आरोपित को कई बार सम्मन जारी कर अदालत में पेश होने के आदेश दिए है, लेकिन आरोपित हरबार अदालत की पेशी से गैरहाजिर रहा है। इसके चलते अदालत ने आरोपित को पीओ घोषित करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है।

chat bot
आपका साथी