पुलिस ने शराब तस्करी करते तीन लोग किए गिरफ्तार, एक फरार

बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक तस्कर फरार हो गया।

By Edited By: Publish:Fri, 24 May 2019 06:45 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:45 AM (IST)
पुलिस ने शराब तस्करी करते तीन लोग किए गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने शराब तस्करी करते तीन लोग किए गिरफ्तार, एक फरार

जेएनएन, लुधियाना। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर फरार हो गया। उनके कब्जे से 82 पेटी 62 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कंगनवाल के मेट्रो रोड इलाके में रेड करके खाली प्लॉट में दबिश देकर एक व्यक्ति को 58 पेटी शराब के साथ काबू किया। उसके खिलाफ थाना साहनेवाल में केस दर्ज किया गया।

हवलदार भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान कंगनवाल के मेट्रो रोड निवासी कर्म तायल के रूप में हुई। दूसरी और थाना कूमकलां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कूमकलां की अनाज मंडी स्थित सिविल अस्पताल कॉलोनी के एक कमरे में रेड करके 24 पेटी शराब बरामद की। पुलिस की रेड का पता चलते ही शराब तस्कर फरार हो गया। हवलदार कमलजीत सिंह ने बताया कि उसकी पहचान कूमकलां निवासी सोनी के रूप में हुई। थाना कोतवाली पुलिस ने माता रानी चौक इलाके में रेड करके एक व्यक्ति को 30 बोतल शराब के साथ काबू किया। एएसआई जगदीश सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान उसी इलाके में रहने वाले जौनी कुमार के रूप में हुई। थाना कोतवाली पुलिस ने ही नौलखा सिनेमा के पास रेड करके एक व्यक्ति को 32 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। हवलदार बलजीत सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान डेहलों के गांव मिनी छपार निवासी जज सिंह के रूप में हुई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी