स्पा सेंटरों में पुलिस की रेड, ग्राहकों को पिला रहे थे हुक्का, मालिकों समेत तीन गिरफ्तार Ludhiana News

पुलिस ने दो स्पा सेंटरों में दबिश देकर कार्रवाई की है। बिना आइडी लिए ग्राहकों को सेवाएं देने व हुक्का पिलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 01:05 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 06:43 PM (IST)
स्पा सेंटरों में पुलिस की रेड, ग्राहकों को पिला रहे थे हुक्का, मालिकों समेत तीन गिरफ्तार Ludhiana News
स्पा सेंटरों में पुलिस की रेड, ग्राहकों को पिला रहे थे हुक्का, मालिकों समेत तीन गिरफ्तार Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। पुलिस कमिश्नर के आदेश को दरकिनार रख स्पा सेंटर के मालिक बिना आइडी लिए ग्राहकों को सेवाएं देने से बाज नहीं आ रहे है। इसके साथ ही वो ग्राहकों को हुक्का पिलाने का अवैध कारोबार भी कर रहे हैं। बुधवार पुलिस ने दो स्पा सेंटरों में दबिश दी। इसमें दोनों स्पा सेंटरों के मालिकों समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अारोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

पहली घटना में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मलहार रोड पर फ्लेम्स मॉल में चल रहे रिलेक्स स्पा में दबिश दी। पुलिस के पास सूचना थी कि वहां ग्राहकों की मसाज तो की जाती है। मगर पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार ग्राहकों की आइडी नहीं ली जाती है। मौके पर स्पा मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ रिचा रानी ने बताया कि आरोपितों की पहचान खुड्ड मोहल्ला निवासी कुलप्रीत सिंह तथा दुगरी फेस-1 निवासी रविंदरपाल सिंह के रूप में हुई।

दूसरी घटना में पुलिस ने मलहार रोड के पीस रेन स्पा में दबिश दी। पुलिस के पास सूचना थी कि स्पा की मालकिन अपने ग्राहकों को मसाज की सेवाएं देने के साथ अवैध रूप से हुक्का बार भी चला रही है। पुलिस ने मौके पर ही स्पा की मालकिन को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बीआरएस नगर निवासी स्वीटी ठाकुर के रूप में हुई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी