Indian Railways News: लुधियाना में महंगे दामाें पर रेल टिकट बेचने वाले तीन एजेंट दबोचे, 39,500 रुपये की नगदी बरामद

Indian Railways News रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ड्राइव के विभाग ने अवैध ढंग से टिकट बनाने वाले तीन एजेंटाें काे पकड़ा है। यह लोग अवैध ढंग से टिकटें बनाकर इसको महंगे दामों पर बेचते थे। आराेपिताें से 35 टिकटों को बरामद किया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 08:52 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 08:52 AM (IST)
Indian Railways News:  लुधियाना में महंगे दामाें पर रेल टिकट बेचने वाले तीन एजेंट दबोचे, 39,500 रुपये की नगदी बरामद
अवैध ढंग से टिकट बनाने वाले तीन एजेंट गिरफ्तार। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Indian Railways News: रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ड्राइव के विभाग ने अवैध ढंग से टिकट बनाने वाले तीन एजेंटाें काे पकड़ा है। यह लोग अवैध ढंग से टिकटें बनाकर इसको महंगे दामों पर बेचते थे। आराेपिताें से 35 टिकटों को बरामद किया गया है, जिनकी कीमत 39,500 रुपये बताई जा रही है। आराेपिताें की पहचान हरबंसपुरा निवासी प्रकाश, ओम प्रकाश व शिव प्रसाद निवासी जोधेवाल बस्ती के रुप में हुई है।

पुलिस ने आरोपिताें के ठिकानों से टिकट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ के कमांडर अनिल कुमार ने बताया कि उनकी एजेंटों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चल रही है। इस ड्राइव के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में उनकी टीम जांच कर रही है। जिसके तहत ही इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि 2 आरोपियों ओमप्रकाश व प्रकाश को आरपीएफ की टीम ने हरबंस पुरा स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया है जबकि शिवप्रसाद को रेलवे की डिटेक्टिव टीम द्वारा बस्ती जोधेवाल से गिरफ्तार किया गया है। शिवप्रसाद से 17 टिकट बरामद किए गए हैं, जोकि 19500 रुपये की है। वही प्रकाश व ओमप्रकाश से 18 टिकट बरामद हुई है, जोकि करीब 20 हज़ार रुपये की है।

यात्री ने चेकिंग स्टाफ पर मोबाइल छीनने व महिला से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

लुधियाना स्टेशन पर उस समय हलचल मच गई, जब एक परिवार ने चेकिंग स्टाफ पर मोबाईल छीनने और महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नारेबाजी आरंभ कर दी। मौके को संभालने के लिए विभाग के कई कर्मचारियों ने परिवार को समझाया और मामले को शांत किया। हुआ यूं कि बीवी बच्चों सहित प्रतापगढ़ से ट्रेन नंबर 02355 अर्चना एक्सप्रेस में एक परिवार रविवार सुबह लुधियाना पहुंचे, तो चेकिंग के लिए टीटीई ने रोका। एक ही पीएनआर 6651013691 नंबर पर 4 लोगों की टिकट में से 3 की सीट कंफर्म थी, जबकि एक बच्चे की सीट कंफर्म नही थी।

इसी बात से प्लेटफार्म पर तैनात टीटीई ने परिवार के सदस्यों को रोके रखा। परिवार के मुखिया अशोक कुमार ने बताया कि उक्त टीटीई ने उनसे रिश्वत के पैसे मांगे। विरोध करने पर टीटीई तैश में आ गया और उनके साथ बदसलूकी करने लगा। अशोक ने आरोप लगाया कि देखते ही देखते उक्त टीटीई ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसकी बीवी के साथ बदसलूकी करने लगा। इसकी शिकायक उन्होंने डिप्टी एसएस के पास दर्ज करवाई है।

chat bot
आपका साथी