शादी में गया था कारोबारी का परिवार, घर से गहने और नकदी चोरी Ludhiana News

गांधी नगर के होजरी कारोबारी के घर से गहने और नकदी चोरी हो गई। कारोबारी परिवार दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 07:59 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 07:59 AM (IST)
शादी में गया था कारोबारी का परिवार, घर से गहने और नकदी चोरी Ludhiana News
शादी में गया था कारोबारी का परिवार, घर से गहने और नकदी चोरी Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। गांधी नगर के होजरी कारोबारी के घर से गहने और नकदी चोरी हो गई। कारोबारी परिवार दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। शक कुछ समय पहले रखे एक मुलाजिम पर जताया जा रहा है।

गली नंबर चार निवासी मोहित गर्ग ने बताया कि वह तीन मंजिला घर में नीचे रहते हैं और ऊपर की मंजिलों पर गर्म कपड़े बनाने का काम होता है। वह शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली शादी में शामिल होने के लिए चले गए थे। शनिवार को जब शाम चार बजे पहुंचे तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। चेक किया तो घर से करीबन पचास हजार की नकदी और चांदी के जेवर चोरी थे।

मोहित के अनुसार उनका कपड़े ओवरलॉक करने वाला कारीगर गांव चला गया था। इस दौरान एक अन्य कारीगर को एक घंटे के लिए दिन में काम करने के लिए भेजा था। उनका कहना है कि शक है कि वह रात के समय ही पहली मंजिल के कमरे में छिप गया था। जब वह घर से चले गए तो उसने चोरी को अंजाम दिया। उसने पहले छत पर लगे दरवाजे को सब्बल से तोडऩे का प्रयास किया था, जब लोहे का गेट नहीं टूटा तो उसने नीचे जाकर ताले की चाबी ढूंढी और ताला खोलकर फरार हो गया था। थाना दरेसी पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी