राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के बलिदान दिवस को लेकर अलग-अलग जगहों पर जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) और जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 08:02 PM (IST)
राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

जासं, लुधियाना : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस को लेकर अलग-अलग जगहों पर जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) और जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसकी अगुवाई जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान अश्वनी शर्मा और महिला कांग्रेस कमेटी प्रधान लीना टपारिया कर रही थी। कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि समारोह के दौरान विधायक राकेश पांडे, विधायक कुलदीप सिंह, महिला देहाती प्रधान गुरदीप कौर समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान शर्मा ने कहा कि देश में सूचना एवं तकनीक की क्रांति पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की ही देन है। वहीं, विधायक राकेश पांडे ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक विचारों ने ही उन्हें 'मिस्टर क्लीन' की संज्ञा दी। इस अवसर पर कोमल खन्ना, अशोक सूद, बीके अरोड़ा, सुरिदर शर्मा, शिवू चौहान, विनोद गोगी, प्रताप सिंह, विनोद, महावीर सिंह, हरविदर सिंह, रामचंदर साहनी, गौरव सिंह, जसविदर कौर, सुलेश रानी, रानी देवी, इंदरजीत चोपड़ा, संजीव बस्सी, राजेश कुमार, कमलजीत, जसवीर सिंह, अमरजीत अरोड़ा आदि मौजूद थे।

उधर, जिला महिला कांग्रेस ने राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर सलेम टाबरी स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कर शत-शत प्रणाम किया। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने राजीव गांधी की शहादत को सलाम करते हुए राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री कार्यकाल में कम्यूटर युग की शुरुआत कर दुनिया में शक्तिशाली देश होने का ढंका बजाया था। इस मौके पर हरदीप कौर, स्वीटी बांसल, रम्मी मूम, डा. इंदू, नीलू, राज रानी, अंजू गिल, सोनिया ध्वन, नफीजा खान, संतोष जोए, सोनिया कक्कड़, सुरिन्द्र कौर, अंजू सचदेवा, सीमा ढांडा आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी