शिक्षकों ने पंजाब सरकार फूंका पुतला, कहा-‍शिक्षा को बर्बाद कर रही नीतियां

अध्यापक संघर्ष समिति की खन्ना इकाई की तरफ से पंजाब सरकार और शिक्षा मंत्री की अध्यापक विरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार का पुतला फूंका गया।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 10:49 AM (IST)
शिक्षकों ने पंजाब सरकार फूंका पुतला, कहा-‍शिक्षा को बर्बाद कर रही नीतियां
शिक्षकों ने पंजाब सरकार फूंका पुतला, कहा-‍शिक्षा को बर्बाद कर रही नीतियां

जेएनएन, खन्ना। अध्यापक संघर्ष समिति की खन्ना इकाई ने पंजाब सरकार और शिक्षा मंत्री की अध्यापक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। नेताओं ने कहा सरकार की तरफ से सेहत, शिक्षा सुविधाओं को निजी हाथों में देने का फैसला गरीब लोगों को शिक्षा और रोजगार देने से भागना है। सरकार कॉर्पोरेट घरानों को आम जनता के टैक्स की खुली लूट करने की नीति पर काम कर रही है। नेताओं ने कहा कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार गरीबों की शिक्षा और अध्यापकों के रोजगार को खत्म करने के लिए लगातार लोक विरोधी नीतियां लागू कर रहे हैं जो हमारे देश और हमारी शिक्षा को बर्बाद कर देंगी। अध्यापकों के संघर्ष को दबाने के लिए दूर तबादले किए जा रहे हैं।

अध्यापक नेताओं ने कहा कि वर्दियों में करोड़ों का घोटाला करने के लिए स्टेट स्तर पर किसी निजी प्राइवेट फर्म को टेंडर दिया जा रहा है। इस दौरान मनदीप खन्ना, सतवीर रौणी, राजवीर सिंह लिबड़ा, हरदीप बाहोमाजरा, भिन्दर सिंह, गगन तेजपाल, अमन शर्मा, अवतार सिंह, जगतार सिंह, जगविन्दर सिंह, भगवान सिंह, जगरूप सिंह, वीरपाल सिंह, गुरमीत पूरबा, नवदीप सिंह, नरेश, नवनीत किरण, अमरप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, जतिन्दर कुमार, महेश कुमार, शालू कपूर, रिपनदीप कौर, सिपरा शौरी, गायत्री देवी, दीपशिखा, योगिता जोशी, राजविन्दर कौर, जसविन्दर कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी