शिक्षकों का ऐलान, पंजाब सरकार के खिलाफ लड़ेंगे अार-पार की लड़ाई

शिक्षकों का कहना है कि पिछले 2 सालों से अध्यापक संगठन सरकार के जुल्म और अध्यापक विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 10:44 AM (IST)
शिक्षकों का ऐलान, पंजाब सरकार के खिलाफ लड़ेंगे अार-पार की लड़ाई
शिक्षकों का ऐलान, पंजाब सरकार के खिलाफ लड़ेंगे अार-पार की लड़ाई

जेएनएन, खन्ना। अध्यापक संघर्ष समिति पंजाब की ब्लॉक खन्ना -1 व 2 की संयुक्त बैठक प्रेम भंडारी पार्क में हुई। इस दौरान अध्यापक नेताओं ने सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान किया। नेताओं ने कहा पिछले 2 सालों से अध्यापक संगठन सरकार के जुल्म और अध्यापक विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। बैठक में 22 जनवरी को जिला स्तर पर पंजाब सरकार के खिलाफ अर्थी फूंक प्रदर्शन और 27 जनवरी को श्री अमृतसर साहिब में शिक्षा मंत्री के घर के घेराव सम्बन्धि विचार-विमर्श किया गया। इस मौके सतवीर रौणी, सुखदेव सिंह राणा, इंद्रजीत सिंगला, हरदीप बाहोमाजरा, करम सिंह, कुलविन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रणजोत सिंह, मंगा सिंह, गुरप्रीत प्रेमी, जगरूप सिंह, परगट सिंह, अमित कुमार, विकास कपिला, गगन तेजपाल, जगविन्दर सिंह, योगिता जोशी, जसवीर सिंह बूथगढ़, आशुतोष कुमार, इकबाल सिंह, मनजिन्दरपाल सिंह, केवल सिंह, मनीष कुमार, गुरमीत पूरबा, जगतार सिंह, नवदीप सिंह, मक्खन सिंह, जसदेव राणा, जगजीत कौर, महेश कुमार, नरिन्दर कुलार, अमनदीप घलोटी, शिंगारा सिंह, परमिंदर सिंह, गुरप्रीत, राजवीर लिबड़ा, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

अध्यापक यूनियन ने जलाई नोटिफकेशन की काॅपियां

उधर सुधार में सीनियर टीचर्स फोरम ब्लाक सुधार के नेता चरण सिंह नुरपुरा की अगुवाई में ब्लॉक सुधार के सरगरम अध्यापक नेताओं की मीटिंग हुई। इस मौके पर अध्यापक नेताओं ने सरकार की ओर से पांच अध्यापक नेताओं की गई टर्मिनेशन की जोरदार निंदा की। साथ ही सरकार की ओर से जारी टर्मिनेशन ऑर्डर की काॅपियां जलाकर रोष प्रकट किया। अध्यापक नेता बलदेव सिंह बूरज लिटों ने सरकार की पॉलिसियों की निंदा करते हुए सरकार से अध्यापकों की पूरे वेतन पर रेगुलर नियुक्ति करने की मांग की। इस मौके पर अध्यापक नेता मनजीत सिंह बुडेल, स्पेशल सिंह, हरजीत सिंह सुधार, बलदेव सिंह सुधार, पवन कुमार, गुरमिंदर सिंह दाखा, गुरप्रीत सिंह मल्ली, गुरदीप सिंह हेरों, बलविंदर सिंह हेरा, जसवीर सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी