पूर्व अध्यापक जगजीत सिंह मल्ला ने दो विद्यार्थियों की दी पूरी फीस

गुरु हरिगोबिद खालसा कालेज गुरुसर सुधार के पूर्व अध्यापक व प्रसिद्ध समाज सेवक जगजीत सिंह मल्ला ने अपनी नेक कमाई से कालेज के बीकाम व बीसीए के एक-एक विद्यार्थी की पूरी बकाया फीस 58100 रुपये कालेज फंड में जमा करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 07:20 PM (IST)
पूर्व अध्यापक जगजीत सिंह मल्ला ने दो विद्यार्थियों की दी पूरी फीस
पूर्व अध्यापक जगजीत सिंह मल्ला ने दो विद्यार्थियों की दी पूरी फीस

जागरण संवाददाता, जगराओं

गुरु हरिगोबिद खालसा कालेज गुरुसर सुधार के पूर्व अध्यापक व प्रसिद्ध समाज सेवक जगजीत सिंह मल्ला ने अपनी नेक कमाई से कालेज के बीकाम व बीसीए के एक-एक विद्यार्थी की पूरी बकाया फीस 58100 रुपये कालेज फंड में जमा करवाई। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व होशियार विद्यार्थियों की इस प्रकार मदद करनी सही अर्थों में समाज सेवा है। जगजीत सिंह मल्ला पिछले कई वर्षों से वैंनकूवर में रह रहे हैं। उनकी ओर से यह नेक कार्य करने के लिए पि्रंसिपल प्रो जसवंत सिंह गोरांया ने जगजीत सिंह मल्ला का धन्यवाद किया और उनको कालेज में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो गुरप्रीत कौर दियोल, प्रो इंद्रजीत सिंह, प्रो तरसेम सिंह, डा.सोहन सिंह, डा.अनुभूति मोदगिल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर प्रिंसिपल जसवंत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप से कई परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने कारण कई विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में हम सब को ऐसे मेधावी व जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि किसी विद्यार्थी की पढ़ाई प्रभावित न हो।

chat bot
आपका साथी