तरनतारन में बड़ा हादसा, लुक प्लांट के पास ट्रक की लपेट में आई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

Tarantaran City Accident 24 वर्षीय हरविंदर सिंह और 35 वर्षीय जसविंदर सिंह कस्बा मखू किसी काम लिए गए थे। रास्ते में गांव मौजगढ़ तलवंडी निपाला के लुक प्लांट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 09:25 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 09:25 AM (IST)
तरनतारन में बड़ा हादसा, लुक प्लांट के पास ट्रक की लपेट में आई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
हरविंदर सिंह और 35 वर्षीय जसविंदर सिंह अक्सर साथ-साथ ही रहते थे। (जागरण)

संवाद सूत्र, पट्टी (तरनतारन), जेएनएन। फिरोजपुर के कस्बा मखू से गांव सभराव लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद गांव में शोक पैदा हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने हादसे का कारण बना ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा बुधवार को हुआ है।

24 वर्षीय हरविंदर सिंह और 35 वर्षीय जसविंदर सिंह कस्बा मखू किसी काम लिए गए थे। रास्ते में गांव मौजगढ़ तलवंडी निपाला के लुक प्लांट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में हरविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हरविंदर को गंभीर हालत में जीरा के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर कुछ देर में उसकी भी मौत हो गई। गांव सभराव में जब हादसे की खबर मिली तो पूरा गांव गम में डूब गया। सरपंच सरदूल सिंह ने बताया की हरविंदर सिंह अपने मां-बाप का इकलौता लड़का था। दोनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बाबा निहाल सिंह, राजिंदर सिंह शिंगारा सिंह, गुरचरणप्रीत सिंह, गुरपिंदर सिंह, तरलोचन सिंह, मंगल सिंह ने बताया कि अक्सर दोनों दोस्त एक-दूसरे के साथ ही रहते थे। पट्टी हलके के विधायक हरमिंदर सिंह गिल, चेयरमैन सुखविंदर सिंह सिद्धू , आप नेता रंजीत सिंह चीमा, लालजीत सिंह भुल्लर, एसजीपीसी सदस्य खुशविंदर सिंह भाटिया, वजीर सिंह पारस, एडवोकेट दीपक अरोड़ा ने दोनों नौजवानो के परिवारों के साथ हमदर्दी का प्रकट की है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी