Summer Vacation: नए मोड में समर वेकेशंस का लुत्फ उठा सकेंगे लुधियाना के स्टूडेंट्स, जानें क्या है तैयारी

Summer Vacation शहर के स्कूलाें में इस साल 29 मई से तीन जुलाई तक समर वेकेशस है। इस बार लिखित काम की जगह ट्रडीशनल और वेल्यू बेसड काम बच्चों को वेकेशंस में दिया जा रहा है। इसकाे लेकर छात्र उत्साहित है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 07:51 AM (IST)
Summer Vacation: नए मोड में समर वेकेशंस का लुत्फ उठा सकेंगे लुधियाना के स्टूडेंट्स, जानें क्या है तैयारी
Summer Vacation: लुधियाना में छात्र लेगें वेकेशंन का आनंद। (सांकेतिक तस्वीर)

राधिका कपूर, लुधियाना। Summer Vacation: स्कूलों में समर वेकेशंस या तो शुरू हो चुके हैं और कुछ में एक जून से शुरू होने वाले हैं। ऐसे में जहां स्टूडेंट्स खुशी के माहौल में है, वहीं स्कूलों ने इस बार ज्यादा लिखित वर्क नहीं देने का सोचा है और नए मोड में वेल्यू बेसड काम देने पर फोकस किया है। दो सालों के गैप के बाद जहां इस सेशन से स्कूल्स पूरी तरह से आफलाइन मोड में लगने शुरू हुए हैं।

वहींसमर वेकेशंस में स्टूडेंट्स को दोगुनी खुशी है। स्टूडेंट्स की मानें ताे सही मायने में उन्हें अब लगा है कि वह स्कूल जा रहे हैं और वेकेशंस की उन्हें खुशी है। आनलाइन पढ़ाई में वेकेशंस भी ब्रेक वाली नहीं लगा करती थी।

बच्चे दादी-दादी के साथ समय बिता लिखेंगे अनुभव

कुंदन विद्या मंदिर स्कूल सिविल लाइंस के प्रिंसिपल एपी शमर ने कहा कि स्कूल 29 मई से तीन जुलाई तक समर वेकेशस कर रहा है लेकिन इस बार लिखित काम की जगह ट्रडीशनल और वेल्यू बेसड काम बच्चों को वेकेशंस में दिया जा रहा है जोकि कक्षा अनुसार रहेगा पर थीम सभी का वेल्यू बेसड ही होगा। इन कामों में जैसे बच्चे को अपने घर में एक पौधा लगाना होगा, पौधा रोज कैसे ग्रो कर रहा है।

दादी-दादी से बातें कर की वह अपनी गर्मी की छुटि्टयां कैसे बिताते थे, उनके समय में कौन कौन सी खेलें हुआ करती थी, वह पूछ उनके अनुभवों को लिखेंगे। वहीं बच्चों को पाव का पहाड़ा, माता-पिता बच्चों को पैसे दे सब्जी खरीदने के लिए भेजेंगे, इससे बच्चों को पैसों की कीमत को पता चलेगा और यही अनुभव विद्यार्थी लिखेगा भी। प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों को अनुशासन, पैसों की कीमत, नैतिक मूल्यों की जानकारी देने के लिए वेकेशंस में यह काम देने का सोचा गया है।

मल्टी अनुशासनात्मक काम पर रहेगा फोकस

बीसीएम स्कूल दुगरी में समर वेकेशंस एक जून से शुरू हो रहे हैं। बच्चों को लिखित काम की जगह मल्टी अनुशासनात्मक और आर्ट वर्क पर फोकस किया जाएगा ताकि बच्चों को अनुशासन संबंधी सीखने को मिले। 21वीं सदी के दौरान वर्तमान में क्या नए मुद्दे चल रहे हैं, उससे संबंधित काम दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी