शहर में सेकेंडरी डंपों व सड़क किनारे नहीं बिखरेगा कूड़ा, स्टेटिक कंपेक्टर लगाने का काम शुरू Ludhiana News

सिटी लेवल सब टेक्निकल कमेटी की तरफ से प्रस्ताव पास करने के बाद वीरवार को इस पर चंडीगढ़ में इंजीनियर कमेटी ने चर्चा की। कमेटी ने इन 22 स्टेटिक कंपेक्टरों को लगाने के लिए हरी झंडी दे

By Edited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 06:40 PM (IST)
शहर में सेकेंडरी डंपों व सड़क किनारे नहीं बिखरेगा कूड़ा, स्टेटिक कंपेक्टर लगाने का काम शुरू Ludhiana News
शहर में सेकेंडरी डंपों व सड़क किनारे नहीं बिखरेगा कूड़ा, स्टेटिक कंपेक्टर लगाने का काम शुरू Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। शहर में कूड़ा प्रबंधन की समस्या को खत्म करने के लिए स्टेटिक कंपेक्टर लगाए जा रहे हैं। आठ जगह लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की तरफ से स्टेटिक कंपेक्टर लगाने का काम शुरू हो चुका है जबकि अन्य 22 जगह पर भी स्टेटिक कंपेक्टर लगाए जाने हैं। इससे सेकेंडरी डंपों पर और सड़क किनारे खुले में बिखरा कूड़ा नहीं दिखेगा। यह स्टेटिक कंपेक्टर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लगाए जाने हैं।

सिटी लेवल सब टेक्निकल कमेटी की तरफ से प्रस्ताव पास करने के बाद वीरवार को इस पर चंडीगढ़ में इंजीनियर कमेटी ने चर्चा की। कमेटी ने इन 22 स्टेटिक कंपेक्टरों को लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है। अब इस प्रोजेक्ट अप्रूवल के लिए स्मार्ट सिटी की स्टेट कमेटी के पास भेज दिया है। मेयर बलकार सिंह संधू ने बताया कि स्टेटिक कंपेक्टर इस समय शहर की सबसे पहली जरूरत है। उन्होंने कहा कि कूड़ा प्रबंधन के लिए स्टेटिक कंपेक्टर बेहद कारगर साबित होंगे।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत 22 जगह कंपेक्टर लगाने का फैसला किया गया था। उन्होंने बताया कि निगम ने 22 जगह चुनी हैं। जैसे ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इस प्रोजेक्ट की फाइनल अप्रूवल मिल जाएगी वैसे ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाया जाएगा।

जगराओं पुल पर लाइटिंग लगाने का प्रस्ताव तैयार करने में जुटे अफसर

जगराओं पुल का जो हिस्सा नया बन रहा है उस पर शानदार लाइटिंग किए जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। शहर के अलग अलग लोगों ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ संयम अग्रवाल को सलाह दी है कि इस पुल को आकर्षक बनाया जाए इसके लिए यहां पर रात को लाइटिंग होनी चाहिए। जिसके बाद उन्होंने एकॉम कंपनी को इसके लिए डीपीआर तैयार करने को कह दिया है। जल्दी ही डीपीआर तैयार होकर सिटी लेवल सब टेक्निकल कमेटी के सामने आ जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी