कलालमाजरा में अवैध संबंधों के शक में बाप-बेटे ने की थी पशु व्यापारी की हत्या

गांव कलालमाजरा में पशुओं के बाड़े में रखवाली के लिए सो रहे 50 साल के पशु व्यापारी जगमेल सिंह की रविवार की मध्य रात्रि हुई हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

By Edited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 09:55 AM (IST)
कलालमाजरा में अवैध संबंधों के शक में बाप-बेटे ने की थी पशु व्यापारी की हत्या
कलालमाजरा में अवैध संबंधों के शक में बाप-बेटे ने की थी पशु व्यापारी की हत्या

खन्ना, जेएनएन। गांव कलालमाजरा में पशुओं के बाड़े में रखवाली के लिए सो रहे 50 साल के पशु व्यापारी जगमेल सिंह की रविवार की मध्य रात्रि हुई हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। खन्ना पुलिस की जांच में सामने आया कि जगमेल सिंह की हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई थी। पुलिस ने इस संबंध में गांव कलालमाजरा के ही रहने वाले पिता-पुत्र को नामजद कर पिता को काबू कर लिया है, जबकि उसका बेटा फरार बताया जा रहा है।

मामले की जांच में सामने आया है कि रविवार की रात को गांव कलालमाजरा निवासी हरप्रीत सिंह और उसके बेटे जसप्रीत सिंह ने लोहे की गंडासी से पशुओं के बाड़े मे सो रहे जगमेल सिंह का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। इसका खुलासा होते ही मंगलवार को आरोपित हरप्रीत को काबू कर लिया जबकि उसका बेटा जसप्रीत ¨सह अभी फरार बताया जाता है।

एसएसपी ने बताया कि हरप्रीत सिंह को शक था कि उसकी पत्नी के साथ मृतक जगमेल के नाजायज संबंध हैं। इसी शक के चलते उसने अपने बेटे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और उसे पूरा भी कर दिया। आरोपितों को पता था कि जगमेल सिंह पशुओं के बाड़े में सोता है। इसी के चलते उन्होंने इसी वक्त और स्थान को हत्या के लिए चुना। पुलिस ने आरोपित से वारदात के दौरान पहने उसके रक्तरंजित कपड़े और वारदात में इस्तेमाल गंडासा बरामद कर लिया है। दूसरे आरोपित जसप्रीत ¨सह की तलाश पुलिस कर रही है।

chat bot
आपका साथी