कहीं बेटी बचाओ का संदेश, कहीं महामाई का गुणगान

कहीं बेटी बचाओ का संदेश तो किसी जगह महामाई का गुणगान व पाठ का नजारा नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मंदिरों में दिखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 05:24 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:24 AM (IST)
कहीं बेटी बचाओ का संदेश, कहीं महामाई का गुणगान
कहीं बेटी बचाओ का संदेश, कहीं महामाई का गुणगान

संस, लुधियाना : कहीं बेटी बचाओ का संदेश, तो किसी जगह महामाई का गुणगान व पाठ का नजारा नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मंदिरों में दिखा। भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी की अराधना कर सुख समृद्धि की कामना की। जगराओं पुल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में ट्रस्ट के तत्वावधान में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंडित हरिमोहन शर्मा, गिरधारी लाल, पंडित नागेंद्र ने मां भगवती की स्तुति की। गिरधारी लाल ने कहा कि नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा करने से मनोवांछित्त फल की प्राप्ति होती है। इसी तरह गीता मंदिर पक्खोवाल रोड में भक्त 108 अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर रहे हैं। प्रदीप ढल्ल ने कहा कि नवरात्र उत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया है।

विवेक धाम में भगवती जागरण करवाया

जय छिन्नमस्तिका परिवार ने वार्ड तीन नूरवाला रोड विवेक धाम में 12वां मां भगवती जागरण करवाया। समारोह में विधायक संजय तलवाड़, पार्षद पल्लवी विनायक, विपन विनायक, पार्षद सुखदेव बावा ने मां का आशीर्वाद लिया। विनायक ने कहा कि नवरात्र मां का सबसे प्रिय उत्सव है। सच्चे मन से अराधना करने पर मां सभी कष्टों का निवारण करती है। मौके पर राकेश मिगलानी, सन्नी पाहूजा, अरुण पोर्चा, मनोहर लाल जैन, लक्की, प्रिस शर्मा, लवली भंडारी, विशाल गाबा, विकास गुप्ता, शम्मी कुमार, क्षीतिज कामरा मौजूद थे।

अग्रनगर में भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

अग्रनगर में गुप्ता परिवार ने भगवती जागरण करवाया। सर्वप्रथम ज्योति प्रचंड की रस्म व पूजन चमन लाल गुप्ता, प्रकाश देवी ने किया। कपिल गुप्ता निशु, भुवेश गुप्ता, कुणाल गुप्ता ने चुनरी की रस्म अदा की। गायक कुमार संजीव ने मां के चरणों में मस्तक झुकाया और गुणगान किया। दिल वाली पालकी सहित कई भजनों को सुनकर भक्त मंत्रमुंग्ध हो गए।

chat bot
आपका साथी