मारपीट की घटनाओं में बाप-बेटे समेत छह लोग घायल

विभिन्न जगहों पर हुई मारपीट की घटनाओं में बाप-बेटे समेच छह लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:00 PM (IST)
मारपीट की घटनाओं में बाप-बेटे समेत छह लोग घायल
मारपीट की घटनाओं में बाप-बेटे समेत छह लोग घायल

जागरण संवाददाता, लुधियाना :

विभिन्न जगहों पर हुई मारपीट की घटनाओं में बाप-बेटे समेच छह लोग घायल हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने दंपती समेत 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

थाना साहनेवाल पुलिस ने गांव टिब्बा निवासी मनदीप सिंह की शिकायत पर जगजीवन सिंह, राजदीप भाटिया, नागिदर सिंह, रजत भाटिया, सुधीर भाटिया, गगन भाटिया तथा उनके तीन अज्ञात साथियों पर केस दर्ज किया। मनदीप ने शिकायत में कहा है कि गांव टिब्बा में उसकी जमीन है। इसे लेकर आरोपितों के साथ उसका कोर्ट में केस चल रहा है। 20 सितंबर की शाम आरोपितों ने उस पर लाठी, लोहे की दात, तथा बेस बाल से हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद उसकी कार का शीशा भी तोड़ दिया और जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए।

थाना टिब्बा पुलिस ने सेक्टर 32 निवासी निखिल गुप्ता की शिकायत पर सुभाष नगर निवासी राणा, राकेश, लाडी, साहिल, दो अज्ञात महिलाएं तथा 12 अज्ञात पुरुषों के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि उक्त सभी आरोपित उसकी फैक्ट्री में काम करते हैं। 21 सितंबर की शाम वो शराब के नशे में वहां आए। उसने उन्हें अंदर आने से मना कर दिया। इस पर आरोपितों ने निखिल तथा उसके पिता राजिदर पर हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद उसकी कार के शीशे तोड़ दिए और उसके गले में पहनी 3 तोला सोने की चैन झपट कर फरार हो गए।

थाना पीएयू पुलिस ने खेहरा बेट निवासी कुलविदर सिंह की शिकायत पर रिशी नगर के मनदीप नगर निवासी सन्नी संधू तथा रमनप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 16 सितंबर को वो अपने भतीजे हरपाल सिंह तथा सरबजीत सिंह समेत मोटरसाइकिल पर गांव मलिक पुर से नूरपुर बेट की और जा रहा था। पुरानी रंजिश के चलते आरोपितों ने उसे रास्ते में घेर उस पर हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद वो उसे जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए। हरपाल व सरबजीत ने भाग कर अपनी जान बचाई।

थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने ब्राउन रोड निवासी रिशी देव खुराना की शिकायत पर अमरपुरा निवासी वरिदर कुमार तथा उसकी पत्नी पूनम के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 20 सितंबर को वो अपने बेटे समेत एक्टिवा से अपनी दुकान पर जा रहा था। रास्ते में मिले आरोपितों से उनकी बहस हो गई। जिसके बाद आरोपितों ने शाह पुर रोड स्थित उनकी दुकान पर आकर उस पर तथा उसके भाई देशवंधू पर हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद धमकियां देते फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी