Central Jail : भाई से मुलाकात कर लौट रहे हवालाती के पास मिले छह मोबाइल, दो चार्जर और 23 पैकेट जर्दा

हवालाती के थैले में गुड नाइट के 8 डिब्बे थे। इन डिब्बों को खोल कर चेक किया तो 6 डिब्बों में एक-एक मोबाइल और दो डिब्बों में एक-एक चार्जर मिला।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 08:43 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 04:16 PM (IST)
Central Jail : भाई से मुलाकात कर लौट रहे हवालाती के पास मिले छह मोबाइल, दो चार्जर और 23 पैकेट जर्दा
Central Jail : भाई से मुलाकात कर लौट रहे हवालाती के पास मिले छह मोबाइल, दो चार्जर और 23 पैकेट जर्दा

लुधियाना, जेएनएन। सेंट्रल जेल में सीआरपीएफ की तैनाती के बाद उनकी चौकसी काम आई। भाई के साथ मुलाकात करके लौट रहे हवालाती के पास से छह मोबाइल फोन, दो चार्जर और जर्दे की 23 पुडिय़ा बरामद हुई। यह बरामदगी जेल के मुख्य गेट पर तैनात पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े कर दिए।  थाना डिवीजन नंबर सात पुलिस ने आरोपित हवालाती के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एएसआइ तजिंदर सिंह ने कहा कि अदालत से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी। आरोपित एनडीपीएस एक्ट में हवालाती लवदीप है। पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट हरमिंदर सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया।

सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि छह जनवरी को आरोपित से मिलने उसका भाई आया था। मुलाकाती भवन में अपने भाई के साथ मुलाकात करने के बाद जब वो वापस अपनी बैरक की ओर जाने लगा। इस दौरान शक होने पर सीआरपीएफ जवान ने उसके सामान की तलाशी ली। उसके थैले में गुड नाइट के 8 डिब्बे थे। इन डिब्बों को खोल कर चेक किया तो 6 डिब्बों में एक-एक मोबाइल और दो डिब्बों में एक-एक चार्जर मिला। इसके अलावा अन्य सामान के साथ बैग में दलिया के पैकेट थे। वो पैकेट ठीक वैसे ही थे, जैसे बाहर जेल कैंटीन में मिलते हैं। उन्हें खोलने पर उनमें से 23 पैकेट खैनी बरामद हुई। एएसआइ तजिंदर सिंह ने कहा कि आरोपित का भाई सामान दे कर वापस चला गया था। अब जेल रिकार्ड से उसका एड्रेस निकाल कर उसे भी मामले में नामजद किया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी