Coronavirus: लुधियाना का शाहपुर रोड Mini Containment Zone घाेषित, बेरिकेड्स लगाकर किया बंद

Ludhiana Coronavirus जिले में काेराेना के मामले बढ़ने के बाद सेहत विभाग चाैकस है। शहर के अब कई इलाकाें काे मिनी कंटेनमेंट जोन घाेषित किया जा रहा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 11:07 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 11:07 AM (IST)
Coronavirus: लुधियाना का शाहपुर रोड Mini Containment Zone घाेषित, बेरिकेड्स लगाकर किया बंद
Coronavirus: लुधियाना का शाहपुर रोड Mini Containment Zone घाेषित, बेरिकेड्स लगाकर किया बंद

लुधियाना, जेएनएन। शहर के शाहपुर रोड को भी सेहत विभाग को मिनी कंटेनमेंट जोन एलान दिया गया है। यहां से नौ मरीज पॉजिटिव जाए गए थे। इनमें कांग्रेस पार्षद और उसका बड़ा भाई पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के नेता भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इस रोड को दोनों तरफ से बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है। शहर में काेराेना के लगातार केस बढ़ने से प्रशासन भी सकते में है।

पीएनबी चौड़ा बाजार की कर्मी पॉजीटिव, ब्रांच बंद
पंजाब नेशनल बैंक चौड़ा बाजार की एक कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। पता चला है कि महिला कर्मी का पति भी एक अन्य स्थानीय बैंक में काम करता है, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पीएनबी ब्रांच को 28 जुलाई तक बंद कर दिया गया है।

प्रेम नगर कंटेनमेंट जोन से हाे चुका है बाहर

इससे पहले शहर के प्रेम नगर को कंटेनमेंट जोन की सूची से निकाल लिया गया था। सेहत विभाग की ओर से 14 जून को प्रेम नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए इलाके को सील किया गया था। उसके बाद विभाग की टीमों ने डोर टू डोर सर्वे व सैंपलिंग करके इलाके में कोरोना संक्रमितों को ढूंढ़ा। जून में प्रेम नगर में करीब 90 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन जुलाई में इलाके से कोरोना पॉजिटिव मामले नहीं आए। ऐसे में 23 दिन बाद प्रेम नगर को कंटेनमेंट जोन की सूची से निकाल दिया था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी