चंद्र नगर में सीवरेज मार रहा बैक, घरों व गलियों में जमा हो रहा गंदा पानी

चंद्र नगर की गली नंबर एक व दो में लोग नर्क की जिदगी भोगने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 09:03 PM (IST)
चंद्र नगर में सीवरेज मार रहा बैक, घरों व गलियों में जमा हो रहा गंदा पानी
चंद्र नगर में सीवरेज मार रहा बैक, घरों व गलियों में जमा हो रहा गंदा पानी

जागरण संवाददात, लुधियाना : चंद्र नगर की गली नंबर एक व दो में लोग नर्क की जिदगी भोगने को मजबूर हैं। सीवरेज जाम के कारण गलियों व घर के अंदर भी सीवरेज का गंदा पानी जमा हो रहा है। करीब एक माह से इस नर्क को भोग रहे हैं लेकिन निगम अफसर हों या फिर पार्षद इसका कोई ठोस इंतजाम नहीं कर रहे हैं। इलाका निवासियों का कहना है कि सीवरेज की पाइप टूटी होने के कारण सीवरेज का पानी आगे नहीं जा रहा। इसके अलावा यह पानी बैक मारकर लोगों के बाथरूम व रसोई में भी पहुंच रहा है। इलाका निवासियों का कहना है कि पार्षद को कई बार कह चुके हैं लेकिन वह भी सिर्फ जेटिग मशीनें भेजकर खानापूर्ति कर रहे हैं। जेटिग मशीन से एक बार पानी उतर रहा है और कुछ देर बाद फिर से पानी भर रहा है। उन्होंने बताया कि जबकि यहां टूटी हुई पाइप को रिपेयर करके पक्का इलाज होना है। उन्होंने कहा कि अगर निगम ने उनकी समस्या दूर नहीं की तो इलाके में बीमारी फैल जाएगी। इलाका निवासी शाम सुंदर दुआ, अभिषेक कुमार व अन्य ने बताया कि मोहल्ले के हर घर में एक एक व्यक्ति बीमार है। उनका कहना है कि बरसात के बाद तो दो-दो दिन तक पानी नहीं उतरता है। उन्होंने कहा कि अगर सीवरेज का हल नहीं किया गया तो वह पार्षद व निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर ज्योति भल्ला, कन्नू, अजीत क्वात्रा, जशन भंडारी, अमित भल्ला, साहिल, नीलकंठ, लवनीत, अशीष, लवली भल्ला व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी