लुधियाना में 72 कंपनियों को मिली Permission, जल्‍द शुरू करेंगी Production

आवश्‍यक वस्‍तुओं व खाने-पीने का सामान उपलब्‍ध करवाने के लिए जिला उद्योग विभाग ने कुछ कंपनियों को प्रोडक्‍शन शुरू करने की तत्‍काल मंजूरी दे दी है।

By SatpaulEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 01:16 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 09:48 AM (IST)
लुधियाना में 72 कंपनियों को मिली Permission, जल्‍द शुरू करेंगी Production
लुधियाना में 72 कंपनियों को मिली Permission, जल्‍द शुरू करेंगी Production

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना के मामलों को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन व पंजाब में कर्फ्यू लगाया गया है। औद्योि‍गिक इकाइयों में कामकाज पूरी तरह ठप है। पंजाब सरकार ने कुछ शर्तों के आधार पर उद्योग चलाने की अनुमति दे दी है, लेकिन उद्योगपति उद्योग चलाने को हामी नहीं भर रहे हैं। बहुत से उद्यमी सप्‍लाई चेन न होने के चलते कारखाने खोलने के लिए असहमति जता रहे हैं।

आवश्‍यक वस्‍तुओं व खाने-पीने का सामान उपलब्‍ध करवाने के लिए जिला उद्योग विभाग ने कुछ कंपनियों को प्रोडक्‍शन शुरू करने की तत्‍काल मंजूरी दे दी है। लुधियाना में जिला उद्योग विभाग ने लगभग 72 यूनि‍टों को पोडक्‍शन शुरू करने की परमिशन दे दी है। इसमें खानपान का सामान बनाने से लेकर पैकेजिंग और मैडिकल से जुड़े सामान का निर्माण करने वाली कंपनियां शामिल है।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक महेश खन्ना के मुताबिक विभाग की ओर से ऐसी 72 कंपनियों को प्रोडक्‍शन शुरू करने की अप्रूवल दी गई है, जो कि आवश्यक चीजों का निर्माण करती हैं। इन कंपनियों को निर्माण के लिए अनुमति देने से पूर्व हर मापदंड को पूरा करने की डेकेलरेशन ली गई है। इसके साथ ही विभाग की ओर से इसकी सुनिश्चिता को लेकर भी चेेकिंग की जाएगी। अगर कोई कंपनी नियमों का उल्‍लंघन करती है, तो इस अप्रूवल को रद भी किया जा सकता है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी