पूर्वी क्षेत्र में लगेंगे सात स्टेटिक कंपेक्टर, विधायक तलवाड़ ने पार्षदों सहित की कमिश्नर से मीटिंग Ludhiana News

नगर निगम जोन डी में हुई इस मीटिंग के दौरान पार्षदों को बताया गया कि किस-किस जगह यह कंपेक्टर लगेंगे व किस इलाके का कूड़ा किस कंपेक्टर में जाएगा।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 11:08 AM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 09:34 AM (IST)
पूर्वी क्षेत्र में लगेंगे सात स्टेटिक कंपेक्टर, विधायक तलवाड़ ने पार्षदों सहित की कमिश्नर से मीटिंग Ludhiana News
पूर्वी क्षेत्र में लगेंगे सात स्टेटिक कंपेक्टर, विधायक तलवाड़ ने पार्षदों सहित की कमिश्नर से मीटिंग Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। कूड़े की समस्या से निपटने के लिए विधानसभा पूर्वी में सात स्टेटिक कंपेक्टर लगाने की तैयारी हो रही है। विधायक संजय तलवाड़ ने इलाके के पार्षदों को साथ लेकर इस प्रोजेक्ट संबधी निगम कमिश्नर केपी बराड़ के साथ मीटिंग की। नगर निगम जोन डी में हुई इस मीटिंग के दौरान पार्षदों को बताया गया कि किस-किस जगह यह कंपेक्टर लगेंगे व किस इलाके का कूड़ा किस कंपेक्टर में जाएगा। वहीं सफाई सेवकों की कमी से जूझ रहे विधानसभा क्षेत्रों की चरमराई सफाई व्यवस्था से भी निगम कमिश्नर को अवगत करवाया गया। बराड़ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इलाके की इस समस्या का निवारण कर दिया जाएगा।

विधायक संजय तलवाड़ ने नगर निगम से कूड़े के डंप की निशानदेही दोबारा से करवाने की मांग रखते हुए बताया कि उन्हें अंदेशा है कि निगम की 107 एकड़ की इस भूमि का कुछ भाग आसपास बनी कॉलोनियों में तो नहीं चला गया। अगर कोई कब्जा सामने आता है तो इसे हटाया जाए। इस दौरान पार्षद राजू अरोड़ा, विनीत भाटिया, सतीश मल्होत्रा, दीपक उप्पल, गौरव भट्टी, नगर निगम जोन बी के जोनल कमिश्नर सुरिंदरपाल सिंह, जोन सी नगर निगम कमिश्नर नीरज जैन, जसदेव सिंह सेखों, एसई राजिंदर सिंह, एक्सईएन पुरुषोतम सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अश्वनि सहोता मौजूद रहे।

यहां लगेंगे कंपेक्टर

सब्जीमंडी बहादरके रोड, राहों रोड, सेंट्रल जेल के सामने, वर्धमान मिल के पीछे, फोकल प्वाइंट, बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज के पीछे, जीवन नगर चौक।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी