महीना पहले रखे नौकरों ने फैक्ट्री से उड़ाया दो टन स्टील और 52 हजार कैश

एक महीना पहले रखे नौकरों ने फैक्ट्री से दो टन स्टील तथा 52 हजार की नकदी चोरी कर ली।

By Edited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 08:00 AM (IST)
महीना पहले रखे नौकरों ने फैक्ट्री से उड़ाया दो टन स्टील और 52 हजार कैश
महीना पहले रखे नौकरों ने फैक्ट्री से उड़ाया दो टन स्टील और 52 हजार कैश
जासं, लुधियाना। एक महीना पहले रखे नौकरों ने फैक्ट्री से दो टन स्टील तथा 52 हजार की नकदी चोरी कर ली। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एएसआइ प्रभजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान संगरूर निवासी धर्म नाथ तथा बिहार निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने जालंधर रोड स्थित एल्डिको एस्टेट निवासी राजेश मलिक की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया। उसने बताया कि अशोक नगर में उसकी फैक्ट्री है जिसमें स्टील का सामान तैयार किया जाता है। 12 अप्रैल की रात वह फैक्ट्री को ताला लगाकर घर चला गया। अगले दिन सुबह 11 बजे आकर ताला खोला तो अंदर से दो टन स्टील का स्टॉक कम मिला। दफ्तर के गल्ले में से 52 हजार की नकदी भी गायब थी। दोनों आरोपित उसी दिन से गायब हैं।

नहीं करवाई थी पुलिस वेरीफिकेशन
एएसआइ प्रभजीत सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने दोनों नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराई थी। उसके पास दोनों नौकरों का न तो एड्रेस है और न ही कोई फोटो है। फैक्ट्री में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। फैक्ट्री की तीन चाबियां हैं। उनमें से दो नौकरों के पास रहती थीं। यही नहीं, राजेश मलिक ने नौकरों को यह भी बता रखा था कि आज फैक्ट्री में 52 हजार कैश रखा हुआ है। फैक्ट्री में रखी महिला ने कहा, नहीं आई कोई बड़ी गाड़ी दूसरी तरफ फैक्ट्री की देखभाल के लिए एक महिला को रखा है। वह परिवार समेत वहीं रहती है। उस महिला का कहना है कि पिछले दो दिनों में वहां कोई बड़ी गाड़ी नहीं आई। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
chat bot
आपका साथी